Page Loader
प्रभास स्टंट करते हुए चोटिल, 'राजा साब' के सेट पर हादसा; प्रशंसकों से क्यों मांगी माफी?
प्रभास स्टंट करते हुए चोटिल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@actorprabhas)

प्रभास स्टंट करते हुए चोटिल, 'राजा साब' के सेट पर हादसा; प्रशंसकों से क्यों मांगी माफी?

Dec 17, 2024
11:29 am

क्या है खबर?

अभिनेता प्रभास इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द राजा साब' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब खबर है कि फिल्म के लिए स्टंट करते समय प्रभास हाल ही में एक हादसे का शिकार हो गए। उनके टखना पर चोट लगी है। सेट पर तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया और उन्हें कुछ समय आराम करने की सलाह दी गई। प्रभास ने अपने आगामी कार्यक्रम टाल दिए हैं और उन्होंने अपने प्रशंसकों से माफी भी मांगी है। आइए कारण बताते हैं।

कारण

प्रभास ने जारी किया बयान 

दरअसल, 3 जनवरी, 2025 को प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को जापान में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में अभिनेता जल्द ही प्रचार के सिलसिले में जापान के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन चोट लगने के कारण उन्होंने अपने इस दौरे को टाल दिया है। प्रभास ने आधिकारिक बयान जारी कर अपने प्रशंसकों से माफी मांगी है। अब फैंस उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

जारी किया आधिकारिक बयान