कंगना रनौत ने पहाड़ों पर खोला अपना पहला कैफे, बोलीं- ये कहानी है आपकी और मेरी
क्या है खबर?
कंगना रनौत अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। पिछले दिनों वह अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में थीं।
भले ही इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाकर कंगना ने कमाल कर दिया हो, लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हुए।
इसी बीच अब कंगना ने अब अपने बचपन का सपना पूरा कर लिया है।
उन्होंने पहाड़ों के बीच अपना कैफे खोला है, जिसकी झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई हैं।
ओपनिंग
वैलेंटाइन डे के मौके पर होगा उदघाटन
कंगना अब एक कैफे की मालकिन बन गई हैं। उन्होंने मनाली की खूबसूरत वादियों में खुद का कैफे खोला है, जिसका नाम कंगना ने 'द माउंटेन स्टोरी' रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस कैफे की झलकियां प्रशंसकों को दिखाई हैं।
कंगना ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि वह वैलेंटाइन डे के दिन यानी 14 फरवरी को अपने इस रेस्तरां को श्रीगणेश करने वाली हैं। कंगना के इस कैफे से पहाड़ों के खूबसूरत नजारे दिखते हैं।
सपना
साकार हुआ कंगना के बचपन का सपना
हिमालय की खूबसूरत वादियों में यह कैफे खोला गया है। जहां पर हिमाचल प्रदेश के समृद्ध स्वाद और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
इस कैफे को पहाड़ी शैली में निर्मित घरों की तर्ज पर बनाया गया है और इसमें लकड़ी और पत्थर का इस्तेमाल किया गया है।
कंगना ने अपना उत्साह एक सोशल मीडिया पोस्ट में साझा किया। उन्होंने लिखा, 'एक बचपन का सपना साकार हो रहा है, हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे. 'द माउंटेन स्टोरी।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए कंगना के कैफे की झलकियां
Kangana Ranaut's childhood dream has finally come to life as she unveils her beautiful cafe in the heart of Manali. Sharing a heartfelt video, she gives a glimpse into the warm, vintage charm of the space.....an extension of her love for nature and heritage ❤️ #KanganaRanaut… pic.twitter.com/gGDKRzBl8t
— Rahul Chauhan (@RahulCh9290) February 5, 2025
पोस्ट
यह सिर्फ खाने की जगह नहीं- कंगना
कंगना आगे लिखती हैं, 'यह एक प्रेम कहानी है। वैलेंटाइन डे, 14 फरवरी को खुलने वाला 'द माउंटेन स्टोरी' सिर्फ खाने की जगह नहीं है। ये कहानी है बचपन में मां की रसोई से आती खाने की खुशबू की, जो मेरे जहन में घुल सी गई। ये कहानी है मेरे और आपके रिश्ते की, जो पसंद से प्यार और अब परिवार बन गया। ये कहानी है आपकी और मेरी।
कंगना ने मनाली में अपना आलीशान घर भी बनाया हुआ है।
वीडियो
दीपिका होंगी कंगना के कैफे की पहली ग्राहक
कंगना ने अपनी इंस्टा सटोरी पर अपना एक पुराना वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच बैठकर साल 2013 में दिए एक इंटरव्यू में बता रही हैं कि 10 साल बाद वह अपना एक कैफे खोलना चाहेंगी, जहां उनके पास दुनियाभर के व्यंजन होंगे। इस दौरान दीपिका पादुकोण ने उनसे कहा था कि वह उनकी पहली क्लाइंट बनेंगी।
अब कंगना ने यह वीडियो साझा कर लिखा, 'दीपिका तुमने वादा किया था तुम मेरी पहली क्लाइंट बनोगी।'