'स्पिरिट' में प्रभास से भिड़ने को तैयार करीना कपूर-सैफ अली खान, कौन होगी फिल्म की हीरोइन?
पिछले काफी समय से दर्शक करीना कपूर और सैफ अली खान को पर्दे पर साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं। पिछली बार दोनों साल 2012 में फिल्म 'एजेंट विनोद' में साथ दिखे थे और अब एक बार फिर साथ में दर्शकों के बीच अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं। खबर है कि उन्हें 'बाहुबली' उर्फ प्रभास की अगली फिल्म 'स्पिरिट' में साइन कर दिया गया है। उनके साथ इस फिल्म में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी जुड़ गई हैं।
फिल्म में प्रभास के आमने-सामने होंगे सैफ-करीना
पिंकविला के मुताबिक, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म में प्रभास की हीरोइन के लिए मृणाल से बातचीत कर रहे हैं, वहीं सैफ-करीना से बातचीत जारी है। दोनों सितारे फिल्म में हीरो से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। करीना और सैफ को संदीप ने फिल्म में नकारात्मक भूमिका के लिए चुना है। यह संदीप का महत्वकांक्षी प्रोजक्ट है। इसका एक-एक कैरेक्टर बेहद खास होगा। संदीप बड़ी सूझ-बूझ से फिल्म के लिए कलाकारों का चयन कर रहे हैं।
मृणाल ने ले ली तृषा कृष्णन की जगह
एक्शन थ्रिलर कही जाने वाली इस फिल्म में प्रभास डबल रोल में होंगे। उनकी एक भूमिका हीरो की तो एक खलनायक की होगी। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। पहले खबरें थीं कि 'स्पिरिट' में प्रभास की जोड़ी तृषा कृष्णन के साथ बनी है। बात करें सैफ-करीना की तो दोनों अब तक 'ओमकारा', 'टशन', 'रोडसाइड रोमियो' और 'कुर्बान' जैसी फिल्मों में साथ दिख चुके हैं। उनकी आखिरी फिल्म साल 2012 में आई 'एजेंट विनोद; थी।