
अलविदा 2023: एटली से शांतनु बागची तक, इस साल इन निर्देशकों ने रखा बॉलीवुड में कदम
क्या है खबर?
बॉलीवुड फिल्मों के लिए बीते साल के मुकाबले 2023 शानदार रहा। इस साल कई फिल्मों ने जबरदस्त कमाई कर नए रिकॉर्ड अपने नाम किए तो कुछ ढेर हो गईं।
कुछ फिल्मों के साथ साउथ के निर्देशक ने बॉलीवुड में आए तो कुछ ने पहले बार ही निर्देशन क्षेत्र में अपनी पारी की शुरुआत की थी।
आइए बॉलीवुड में कदम रखने वाले निर्देशकों पर नजर डालते हैं। साथ ही जानते हैं कि कौन सफल रहा और किसके हाथ निराशा लगी।
#1
एटली
दक्षिण भारतीय सिनेमा की 'बिगिल' (2019) और 'थेरी' (2016) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन करने वाले एटली ने फिल्म 'जवान' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा।
शाहरुख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा अभिनीत यह फिल्म न केवल दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए इसने जबरदस्त सफलता हासिल की।
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म में शाहरुख दोहरी भूमिका में दिखे और इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 645 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
#2
आसमान भारद्वाज
जाने-माने निर्देशक विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने फिल्म 'कुत्ते' से अपनी शुरुआत की।
इसमें अर्जुन कपूर, तब्बू, राधिका मदान, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा और कोंकणा सेन शर्मा शामिल हैं, जो एक ATM वैन को लूटने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
हालांकि, इतने सारे सितारे भी फिल्म को सफल नहीं बना पाए और यह 4.65 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ढेर हो गई।
यह फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
#3
करण बुलानी
करण बुलानी ने फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' के साथ निर्देशक के रूप में शुरुआत की।
फिल्म में भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आई हैं तो अनिल कपूर, शहनाज गिल, शिबानी बेदी, नताशा रस्तोगी, कुशा कपिला और डॉली सिंह भी शामिल हैं।
फिल्म की कहानी महिलाओं की यौन सुख को लेकर इच्छाओं पर आधारित है, जो दर्शकों को लुभाने में असफल रही।
फिल्म करीब 7 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फ्लॉप रही, वहीं यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#4
सर्वेश मेवाड़ा
कंगना रनौत की अभिनीत फिल्म 'तेजस' सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी, जो रिलीज से पहले काफी चर्चा में बनी हुई थी।
इस फिल्म में एक भारतीय वायुसेना की पायलट तेजस गिल की कहानी दिखाई गई थी, जिसे एक बचाव कार्य पर भेजा जाता है।
हालांकि, फिल्म दर्शकों को रास नहीं आई और बुरी तरह असफल साबित हुई। इसने बॉक्स ऑफिस पर महज 4 करोड़ रुपये के करीब का ही कारोबार किया था।
#5
अक्षय अजय शर्मा
अक्षत अजय शर्मा ने फिल्म 'हड्डी' से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया। इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने दोहरी भूमिका निभाई है, जिसमें उनका एक किरदार किन्नर का था।
फिल्म ZEE5 पर रिलीज हुई थी, जिसमें नवाज के प्रदर्शन की जमकर तारीफ हुई थी, वहीं अनुराग कश्यप और इला अरुण भी इसका हिस्सा हैं।
इससे पहले अक्षत फिल्म 'मुक्काबाज' में सहायक निर्देशक और 'मनमर्जियां' और 'लस्ट स्टोरीज' में क्रिएटिव असिस्टेंट और एसोसिएट एडिटर की भूमिकाएं निभा चुके हैं।
#6
यशोवर्धन मिश्रा
निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा फिल्म 'कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री' लेकर आए, जिसने सीधे नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी। 'कटहल' को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
सान्या मल्होत्रा अभिनीत इस फिल्म में कॉमेडी के साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रहार किया गया है। इसमें दिखाया है कि एक मंत्री के घर से 2 कटहल चोरी होने के बाद पूरा पुलिस महकमा उन्हें ढूंढने में लग जाता है।
इस फिल्म में राजपाल यादव, विजय राज और बृजेंद्र काला जैसे शानदार कलाकार भी शामिल हैं।
#7
शांतनु बागची
शांतनु बागची फिल्म 'मिशन मजनू' के साथ निर्देशक की कुर्सी पर बैठे, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में थे।
फिल्म में सिद्धार्थ ने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया था, जो पाकिस्तान में छुपकर रहता है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की एक घटना से प्रेरित थी।
'मिशन मजनू' सीधे OTT पर आई थी, वहीं इससे पहले बागची ने 'नाइसिल कूल शावर' नाम की एक लघु फिल्म का निर्देशन भी किया था।