LOADING...
दीपिका कक्कड़ का कटा लिवर का एक हिस्सा, शोएब इब्राहिम ने बताया पत्नी का हाल
दीपिका कक्कड़ की हालत अब कैसी है? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ms.dipika)

दीपिका कक्कड़ का कटा लिवर का एक हिस्सा, शोएब इब्राहिम ने बताया पत्नी का हाल

Jun 07, 2025
11:09 am

क्या है खबर?

टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ और उनका परिवार इन दिनों एक बेहद खराब दौर से गुजर रहा है। दरअसल, दीपिका लिवर कैंसर से जूझ रही हैं और उनके प्रशंसक उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। कुछ ही दिन पहले दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने बताया था कि अभिनेत्री की सर्जरी हो गई है और उनका ट्यूमर निकाल दिया गया है। अब फिर शोएब ने दीपिका की सेहत से जुड़ा एक नया अपडेट उनके प्रशंसकों को दिया है।

चिंता

दीपिका की सर्जरी से घबरा गए थे घरवाले

शोएब बोले, "हम सभी परेशान थे, क्योंकि डॉक्टरों ने कहा था कि यह एक लंबी सर्जरी होगी। उन्हें सुबह साढ़े 8 बजे भर्ती कराया गया और वह रात साढ़े 11 बजे OT से बाहर आईं। मैं तब उनसे मिला, जब उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया। हम घबराए हुए थे, क्योंकि अंदर से कोई खबर नहीं मिल रही थी। ना कभी इतनी गंभीर सर्जरी देखी थी।" शोएब के मुताबिक 14 घंटे चली सर्जरी के बाद उनका गॉलब्लैडर हटाना पड़ा था।

सर्जरी

लिवर का एक टुकड़ा कटा, गॉलब्लैडर निकाला- शोएब 

अभिनेता ने कहा, "डॉक्टरों ने दीपिका का पित्ताशय (गॉलब्लैडर) भी निकाल दिया, क्योंकि उन्हें वहां पथरी भी थी। उन्हें लिवर का एक छोटा हिस्सा काटना पड़ा, क्योंकि ट्यूमर कैंसरयुक्त था। आगे वह स्वस्थ रहें, इसलिए ऐसा करना पड़ा। डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि ये एक ऐसा अंग है, जो समय के साथ खुद ठीक हो जाएगा, इसलिए यह ऐसी चीज नहीं है्, जिसके बारे में तनाव लिया जाए, लेकिन हमें काफी सतर्क रहना होगा और बहुत अच्छी देखभाल करनी होगी।"

कैंसर

पिछले महीने हुई थी दीपिका के कैंसर की पुष्टि

पिछले महीने दीपिका ने खुलासा किया था कि वह स्टेज 2 लिवर कैंसर से पीड़ित हैं। 'ससुराल सिमर का' से मशहूर हुईं टीवी अभिनेत्री ने एक भावुक इंस्टाग्राम नोट के जरिए दिल दहला देने वाला अपडेट साझा किया था। पेट में तेज दर्द होने के बाद, डॉक्टरों ने उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया, जिसे बाद में कैंसर होने की पुष्टि हुई। तभी से शोएब सोशल मीडिया पर लगातार उनसे जुड़े अपडेट दे रहे हैं।

दुखद

टीवी के इन सितारों ने भी कैंसर से लड़ी जंग

टीवी के कई सितारे कैंसर से जूझ चुके हैं। हिना खान इन दिनों स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। टीवी अभिनेत्री छवि मित्तल ने साल 2022 में ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआती स्टेज में पहचान होने के बाद सर्जरी और रेडिएशन थेरेपी करवाई थी। 'निशा और उसके कजिन' जैसे धारावािक में नजर आए अभिनेता विभु राघव को स्टेज 4 कोलन कैंसर था। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री शगुफ्ता अली भी कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ चुकी हैं।