
WCL के सेमीफाइनल मुकाबले में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर
क्या है खबर?
वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में लगातार 3 हार के बाद खिताबी दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की है। कप्तान युवराज सिंह की अगुआई में भारत ने वेस्टइंडीज चैम्पियंस को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 145 रन का लक्ष्य टीम ने महज 13.2 ओवर में हासिल किया, जिससे नेट रन रेट में बड़ा सुधार हुआ और सेमीफाइनल की राह खुल गई। अब सेमीफाइनल में टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
मुकाबला
गुरुवार को होगी भिड़ंत
दिलचस्प ये है कि अब इंडिया चैम्पियंस का सामना गुरुवार को सेमीफाइनल में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज का मुकाबला रद्द हो गया था, क्योंकि भारत के कई खिलाड़ियों ने भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए मैच से हटने का फैसला किया था। अब दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए आमने-सामने होंगी, ऐसे में मुकाबले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।
प्रदर्शन
ऐसा रहा भारतीय टीम का सफर
भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने का फायदा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड चैम्पियंस के कमजोर प्रदर्शन से भी मिला। पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच रद्द होने पर भारत को एक अंक मिला, लेकिन इसके बाद टीम को दक्षिण अफ्रीका से 88 रन से करारी हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ भी हार का सिलसिला जारी रहा। हालांकि, आखिरी मुकाबले में जोरदार जीत के चलते भारत ने नेट रन रेट के दम पर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
बयान
शिखर धवन ने दिया था ये बयान
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 11 मई को पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच से हटने का फैसला कर लिया था। उन्होंने टूर्नामेंट आयोजकों को भेजा अपना ईमेल साझा करते हुए कहा कि उनका निर्णय मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति पर आधारित था। धवन ने पोस्ट में लिखा था, "मैं 11 मई को लिए गए अपने फैसले पर कायम हूं। मेरे लिए मेरा देश सबसे ऊपर है और देश से बड़ा कुछ नहीं हो सकता।"
एशिया कप
एशिया कप में भी खेलते हुए नजर आएगी दोनों टीमें
एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया गया है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम 14 सितंबर को आमने-सामने होगी। दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। टूर्नामेंट पहले भारत में होना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के खराब संबंध के कारण अब यह UAE में खेला जाएगा। 8 टीमें टूर्नामेंट में भाग लेने वाली हैं।