Page Loader
सलमान खान और शाहरुख खान के साथ नहीं बनी बात, एटली चले अल्लू अर्जुन के पास
एटली की फिल्म में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन

सलमान खान और शाहरुख खान के साथ नहीं बनी बात, एटली चले अल्लू अर्जुन के पास

Dec 25, 2023
07:53 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अल्लू अर्जुन अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' के दूसरे भाग 'पुष्पा: द रूल' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म का हिंदी भाषी दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है। अब इसी बीच उनसे जुड़ी एक नई खबर सामने आई है। प्रशंसक लंबे समय से यह जानना चाह रहे थे कि आखिर 'पुष्पा 2' के बाद अल्लू की अगली फिल्म कौन-सी होगी। अब इसका जवाब भी मिल गया है। दरअसल, अल्लू ने एटली से हाथ मिला लिया है।

चर्चा

अल्लू के नाम पर एटली ने लगाई मोहर

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान के साथ 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके एटली के साथ अब हर बड़ा सितारा काम करना चाहता है। इंडस्ट्री में उनकी मांग काफी बढ़ गई है। अपनी अगली फिल्म के लिए एटली ने पिछले कुछ दिनों में भारतीय सिनेमा के कई दिग्गज सितारों से बात की और अब आखिरकर उन्होंने अल्लू को अपने निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के लिए चुन लिया है। यह एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है।

शुरुआत

जानिए कब शुरू होगी शूटिंग

एटली और अल्लू पिछले कुछ समय से फिल्म के सिलसिले में बातचीत कर रहे थे और चीजें अब सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। एटली 2024 की आखिरी तिमाही में फिल्म शुरू करना चाहते हैं और उनकी तारीखें भी अल्लू के साथ मेल खाती हैं। दोनों एक जबरदस्त कमर्शियल एंटरटेनर फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसकी घोषणा जल्द होगी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एटली और अल्लू साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

संपर्क

सलमान और शाहरुख के साथ भी एटली ने की थी फिल्मों पर चर्चा

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चलता रहा तो अल्लू 'पुष्पा 2' के बाद फौरन एटली की फिल्म पर काम शुरू कर देंगे। पिछले 2 महीनों में एटली की अल्लू के अलावा सलमान खान से भी कई मुलाकातें हुईं, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। उन्होंने शाहरुख के साथ भी दोबारा एक फिल्म करने के लिए हाल ही में उनसे मुलाकात की थी, लेकिन फिलहाल वे साथ नहीं आ रहे हैं।

चर्चा

ऋतिक और रणबीर से भी की थी बातचीत

एटली ने रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन से भी बातचीत की थी, लेकिन फिलहाल इन सभी सितारों में उन्होंने अल्लू के साथ फिल्म करने का फैसला किया है। अल्लू आजकल 'पुष्पा 2' की शूटिंग कर रहे हैं। वह मशहूर निर्देशक त्रिविक्रम की फिल्म में भी काम करने वाले हैं, लेकिन उनकी यह फिल्म 2025 में शुरू होगी। फिलहाल तो सब अल्लू की फिल्म 'पुष्पा 2' की राह देख रहे हैं, जो कि पहले भाग से और धमाकेदार होने वाली है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

एटली के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'राजा रानी' थी। पहली ही फिल्म से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा दी थी। वह 'जवान' समेत कुल 5 सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इस सूची में 'थेरी', 'मर्सल' और 'बिगिल' भी शामिल हैं।