'पुष्पा 2' ने तीसरे दिन भी किया कमाल, कमाई 500 करोड़ रुपये के पार
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म ने पहले ही दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। दूसरे दिन भी फिल्म ने कमाल दिखाया और तीसरे दिन भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना करिश्मा दिखाने में कामयाब रही। फिल्म ने केवल 3 दिन में दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए जानते हैं फिल्म ने तीसरे दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया।
फिल्म ने तीसरे दिन की इतनी कमाई
यह फिल्म पहले दिन जो सुनामी लाई, वो थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म अपने पहले वीकेंड में प्रवेश कर चुकी है। इसी के साथ इसने एक और रिकॉर्ड बना दिया है। 'पुष्पा 2' ने दुनियाभर में 500 करोड़ कमा लिए हैं। साथ ही यह वर्ल्डवाइड सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म ने तीसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 119 करोड़ रुपये कमाए। इसकी कुल कमाई 464 करोड़ रुपये हो गई है।
हिंदी पट्टी में खूब नोट छाप रही फिल्म
'पुष्पा 2' पहले ही सबसे बड़ी ओपनिंग वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है। इसने 164.25 करोड़ की ओपनिंग लेकर पहले दिन ही 'बाहुबली 2' से लेकर 'RRR' तक कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था। वैसे गौर करने वाली बात ये है कि ज्यादा कमाई इसकी हिंदी में हो रही है। दूसरे दिन इसने जहां 56.9 करोड़ कमाए थे, वहीं तीसरे दिन का आंकड़ा 73.5 करोड़ रहा। पहले दिन फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 70.3 करोड़ रुपये कमाए थे।
600 करोड़ से महज इतनी कदम दूर फिल्म
इस फिल्म ने दुनियाभर में 598 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के नाम दुनियाभर में सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड था। 'पुष्पा 2' को 500 करोड़ रुपये में बनाया गया है और फिल्म ने इस बजट को पार कर लिया है। उम्मीद है कि फिल्म बहुत जल्द 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 100 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
'पुष्पा: द राइज' भी थी ब्लॉकबस्टर
'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार हैं। उन्होंने साल 2021 में इस फिल्म का पहला भाग 'पुष्पा: द राइज' बनाया था, जो ब्लॉकबस्टर था। फिल्म में अल्लू के साथ श्रीवल्ली बनीं रश्मिका मंदाना की भी खूब तारीफ हुई है। कहानी की बात करें तो पहले भाग में एक आम दिहाड़ी मजदूर रहा पुष्पा राज (अल्लू) चंदन का तस्कर बन चुका है। वह अपने इलाके के लोगों की भलाई के लिए सबकुछ करता है और उनके दिलों का राजा बन जाता है।