'पद्मावत' की रिलीज टली, अब कब पर्दे पर दिखेगी रानी पद्मावती के जाैहर की गाथा?
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में पुरानी फिल्मों को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है और खास बात यह है कि इससे मुनाफा भी हो रहा है।
अब इसी कड़ी में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पद्मावत' सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक देने वाली है।
हालांकि, यह 24 जनवरी को पर्दे पर आने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज तारीख में बदलाव हुआ है।
आइए जानें अब कब पर्दे पर आएगी फिल्म।
ऐलान
6 फरवरी को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
साल 2017 में आई 'पद्मावत' को रिलीज के 7 साल बाद सिनेमाघरों में दोबारा लाया जा रहा है। रानी पद्मावती के जौहर की महान गाथा को रुपहले पर्दे पर देखने के लिए प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं।
फिल्म का एक पोस्टर जारी कर इसकी नई रिलीज तारीख का ऐलान हुआ है। 'पद्मावत' अब 6 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी।
'पद्मावत' के निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं। शाहिद कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'पद्मावत' अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
ट्विटर पोस्ट
कब रिलीज होगी 'पद्मावत'?
The epic saga re-releases on a new date - 6th February, 2025! Relive the iconic tale on the big screen ✨ #PadmaavatOn6thFeb#Padmaavat #SanjayLeelaBhansali @RanveerOfficial @deepikapadukone @shahidkapoor @jimsarbh @aditiraohydari @AndhareAjit #BhansaliProductions… pic.twitter.com/UUE5CpjBQy
— BhansaliProductions (@bhansali_produc) January 23, 2025