LOADING...
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, हेजलवुड की वापसी
हेजलवुड की हुई वापसी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, हेजलवुड की वापसी

Jul 30, 2025
09:48 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 10 अगस्त से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज और इसके बाद वनडे सीरीज की मेजबानी करनी है। इन दोनों घरेलू सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपनी टीम की घोषणा की है। ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड की टीम में वापसी हुई है। बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर खेली गई टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

टीम 

कमिंस और स्टार्क को दिया गया है आराम

पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को आराम दिया गया है। ऐसे में कमिंस की गैरमौजूदगी में वनडे टीम की कमान मार्श ही संभालते हुए दिखेंगे। स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मध्यक्रम के लिए चयनकर्ताओं ने मिचेल ओवेन को पहली बार 50 ओवरों की टीम में शामिल किया है। उनके साथ-साथ कैमरून ग्रीन को भी वनडे टीम में शामिल किया है।

टीम 

लाबुशेन को भी मिली वनडे टीम में जगह 

हाल ही में टेस्ट टीम से बाहर होने के बावजूद मार्नस लाबुशेन वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे। मामूली साइड स्ट्रेन से उबर चुके मैथ्यू शॉर्ट को दोनों टीमों में चुना गया है। जेवियर बार्टलेट और लांस मॉरिस की वनडे टीम में वापसी हुई है। ऐसे में सीन एबॉट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, तनवीर संघा, कूपर कोनोली और आरोन हार्डी को वनडे टीम में नहीं चुना गया है।

टीम 

ऐसी है टी-20 और वनडे टीम 

टी-20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, और एडम जैम्पा। वनडे टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जैम्पा।

कार्यक्रम 

10 अगस्त से शुरू होगी टी-20 सीरीज 

दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया के दौरे की शुरुआत 10 अगस्त को होने वाले पहले टी-20 मैच से हो जाएगी। इसके बाद 12 को दूसरा और 16 को तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला जाएगा। वहीं, 19 अगस्त को पहला वनडे मुकाबला केर्न्स के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा वनडे 22 अगस्त को और आखिरी वनडे 24 अगस्त को खेला जाएगा। बता दें कि दूसरा और तीसरा वनडे मैच मैके में आयोजित होंगे।