शाहरुख खान से कैटरीना कैफ तक, बॉलीवुड के ये सितारे बना चुके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
बॉलीवुड के कुछ सितारों ने अपने काम और प्रतिभा के दम पर दर्शकों के बीच एक खास पहचान बनाई है। दूसरी ओर कुछ कलाकार ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने हैरतअंगेज कारनामों से गिनीग बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। इस फेहरिस्त में शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक का नाम शामिल है। आइए जानें इन सितारों ने ऐसा क्या खास किया, जो इनका नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया।
शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन
शायद ही आप इस बात से वाकिफ होंगे कि अमिताभ का नाम भी गिनीज बुक में दर्ज है। दरअसल अमिताभ बच्चन 19 मशहूर गायकों के साथ 'श्री हनुमान चालीसा' गाने वाले इकलौते एक्टर का खिताब उनके नाम है। उधर शाहरुख ने 2013 में बतौर बॉलीवुड एक्टर सबसे ज्यादा कमाई की थी। उनकी अनुमानित कमाई 220.5 करोड़ रुपये थी, जिसकी बदौलत उनका नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
कैटरीना कैफ और अभिषेक बच्चन
कैटरीना कैफ भी शाहरुख की तरह 2013 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री थीं। 2013 में उनकी अनुमानित कमाई 63.75 करोड़ रुपये थी। दूसरी ओर 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल्ली 6' के प्रचार के लिए अभिषेक बच्चन ने महज 12 घंटे में 1,800 किलोमीटर की दूरी तय की थी। उन्होंने अलग-अलग शहर में फिल्म का प्रचार केवल 12 घंटे में किया था। इसी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है।
ललिता पवार और अशोक कुमार
दिवंगत अभिनेत्री ललिता पवार ने महज 12 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने 70 साल तक अभिनय किया। सबसे लंबे एक्टिंग करियर के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। अशोक कुमार ने 63 साल तक बॉलीवुड में काम किया। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है। 63 साल तक फिल्मों में अपना योगदान देने के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'सेल्फी' का प्रचार करते वक्त 3 मिनट में 184 सेल्फी ली थीं। इतने कम समय में इतनी ज्यादा सेल्फी लेने के चलते ही उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है। उधर सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी गिनीज बुक में दर्ज है और वजह भी थोड़ी अजीब है। दरअसल, वह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक ऐसे कार्यक्रम में शामिल हुई थीं, जिसमें एक ही समय में सबसे ज्यादा महिलाओं ने अपने नाखूनों को रंगा था।
पहली बार कब प्रकाशित हुई थी गिनीज बुक?
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए कोई भी व्यक्ति, चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में हो, यदि उसके पास कोई अनोखी प्रतिभा है तो वह अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकता है। 1955 में गिनीज बुक पहली बार प्रकाशित हुई थी।