
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में आएगी 'हीरामंडी' की अभिनेत्रियां, प्रोमो वीडियो आया सामने
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।
इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियों मुख्य भूमिकाओं में है।
इन दिनों तमाम अभिनेत्रियों सीरीज के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। अब 'हीरामंडी' की टोली कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आएगी।
शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है।
प्रोमो
जानिए कब और कहां देख सकेंगे यह शो
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का प्रोमो वीडियो साझा किया है, जिसमें सोनाक्षी सहित सभी अभिनेत्रियां कपिल के साथ खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं।
उन्होंने लिखा, 'हीरामंडी की सुंदरियां हमारे साथ हंसने के लिए यहां हैं। क्या आप इस शाही कॉमेडी के लिए तैयार हैं?'
बता दें, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के इस एपिसोड को आप शनिवार (11 मई) को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
The beauties of Heeramandi are here to laugh along with the beast of comedy, are you ready for this royal comedy affair? 💫
— Netflix India (@NetflixIndia) May 8, 2024
Don't forget to watch #TheGreatIndianKapilShow this Saturday 8pm only on Netflix ✨#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/znLYwujtgO