फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' से जुड़े जैकी श्रॉफ, सामने आएगा जुदा अवतार
क्या है खबर?
आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं, जिनमें से एक 'वेलकम टू द जंगल' है।
कास्टिंग को लेकर यह पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों इसके कलाकारों को लेकर चर्चा तब तेज हुई, जब संजय दत्त फिल्म से बाहर हो गए।
अब जो खबर आ रही है, उससे फिल्म की राह देख रहे प्रशंसकों का चेहरा जरूर खिल उठेगा।
दरअसल, जैकी श्रॉफ भी इसका हिस्सा बन गए हैं।
भूमिका
फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे जैकी
पिंकविला के मुताबिक, फिरोज नाडियाडवाला, अहमद खान और अक्षय कुमार ने 'वेलकम टू द जंगल' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए खासतौर से जैकी को चुना है।
संजय के फिल्म छोड़ने के बाद से जैकी गुपचुप तरीके से इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। 'वेलकम टू द जंगल' की कहानी में एक टि्वस्ट है, क्योंकि निर्माताओं ने चरित्र विशेषताओं पर फिर से काम किया है और कुछ हिस्सों के लिए दोबारा कास्टिंग की है।
अंदाज
फिल्म में देखने को मिलेगा जैकी का एक अलग अवतार
फिल्म से जुड़े सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि सुनील शेट्टी अब वो भूमिका निभाएंगे, जो शुरू में संजय के लिए लिखी गई थी, वहीं जैकी को उस भूमिका के लिए साइन किया गया है, जो पहले सुनील निभाने वाले थे।
निर्माताओं ने बहुत सोच-समझकर फिल्म में भूमिकाओं की अदली-बदली की है। जैकी इसमें एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे। वह अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। कास्टिंग में यह बदलाव दिसंबर में हुआ था।
स्टारकास्ट
फिल्म में नजर आएंगी ये अभिनेत्रियां
'वेलकम टू द जंगल' में परेश रावल और अरशद वारसी भी हैं। अभिनेत्रियों की बात करें तो फिल्म में दिशा पाटनी, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस और लारा दत्ता भी दर्शकों को अपनी कॉमेडी से गुदगुदाती दिखेंगी।
फिल्म के एक गाने को फिल्माने के लिए 500 बैकग्राउंड डांसर शामिल किए गए हैं।
बता दें कि 'वेलकम' 2007 में आई थी। इसका दूसरा भाग 'वेलकम बैक' 2015 में आया था। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था।
आगामी सीक्वल फिल्में
इन कॉमेडी फिल्मों के भी आ रहे सीक्वल
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' 2018 में आई थी। अब इसका सीक्वल 'स्त्री 2' दर्शकों के बीच आ रहा है। 'हेरा फेरी' की तीसरी किस्त 'हेरा फेरी 3' दर्शकों को लोटपोट करने के लिए तैयार है।
'नो एंट्री' के सीक्वल 'नो एंट्री 2' पर भी चर्चा जोरों पर है। अक्षय की सीक्वल फिल्म 'हाउसफुल 5' भी कतार में है। 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग चल रही है, वहीं 'मस्ती 4' का ऐलान हो चुका है।