अक्षय कुमार से शाहरुख खान तक, ये आम लोग अपनी मेहनत से बने बॉलीवुड के खास
क्या है खबर?
बॉलीवुड ने 100 से भी ज्यादा सालों से सिनेप्रेमियों ऐसे कई कलाकार दिए हैं, जिनका अभिनय देख सभी के मुंह से 'वाह-वाह' निकलता है।
जहां कुछ कलाकार अपने माता-पिता के नक्शे कदमों पर चलकर इंडस्ट्री में नाम कमाते हैं, वहीं बहुत से ऐसे हैं, जो बाहर से आकर इंडस्ट्री में अपना परचम लहराते हैं।
हिंदी सिनेमा में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में खूब नाम और पैसा कमाया।
चलिए जानते हैं उनके बारे में।
#1 और #2
शाहरुख खान और विद्या बालन
दिल्ली की छोटी-छोटी गलियों से निकलकर शाहरुख खान ने अभिनय के दम पर पहले टीवी जगत में नाम कमाया और उसके बाद बॉलीवुड में कदम रखा। उन्हें आज बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है।
टीवी की दुनिया के मशहूर सिटकॉम 'हम पांच' से अपना करियर शुरू करने वाली विद्या बालन ने सभी को अपने अभिनय से एंटरटेनमेंट...एंटरटेनमेंट..एंटरटेनमेंट का ऐसा पाठ पढ़ाया कि सभी उनके फैन हो गए। उन्हें उनके अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
#3 और #4
अक्षय कुमार और इरफान खान
अक्षय कुमार का नाम भी इस सूची में आता है। हॉन्ग कॉन्ग में वेटर की नौकरी करने के बाद बॉलीवुड का सबसे बड़ा एक्शन हीरो बनने तक उनके रास्ते में कई मुश्किलें आईं, लेकिन उन्होंने अपने कौशल के दम पर सभी को पार किया।
दिवंगत अभिनेता इरफान खान के परिवार का भी दूर-दूर तक फिल्मों से कोई नाता नहीं था। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने लोगों को अपने अभिनय का कायल बनाया और बॉलीवुड सहित हॉलीवुड में भी नाम कमाया।
#5 और #6
कार्तिक आर्यन और प्रियंका चोपड़ा
ग्वालियर में जन्मे कार्तिक आर्यन यूं तो मुंबई डॉक्टर बनने आए थे, लेकिन उनके दिलों-दिमाग में अभिनेता बनने का जुनून सवार था। उन्होंने अपने सपने को पूरा करते हुए इंडस्ट्री के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में अपना नाम दर्ज कराया है।
बॉलीवुड की देसी गर्ल अब हिंदी सिनेमा की ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की भी जान बन गई हैं। बिना किसी गॉडफादर के प्रियंका ने इंडस्ट्री में अपना दमखम दिखाया है। वह बॉलीवुड की काबिल अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।
#7 और #8
सुशांत सिंह राजपूत और कैटरीना कैफ
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मेहनत से पहले टीवी की दुनिया पर राज करने वाले सुशांत ने बॉलीवुड में अपनी गहरी छाप छोड़ी। छोटे से करियर में उन्होंने दर्शकों को इस कदर दीवाना बना दिया कि उनके जाने के बाद भी वह लोगों के दिलों में जिंदा हैं।
विदेशी धरती पर आकर कैटरीना कैफ ने अपने हुनर का जादू चलाया। अब वह बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उनकी फैन फॉलोइंग किसी को भी मात दे सकती है।