सोनाक्षी सिन्हा ने किया 'हीरामंडी' का बचाव, बोलीं- इतिहास का पाठ पढ़ाने का वादा कब किया?
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उन्होंने फरीदन की भूमिका निभाई को उम्दा तरीके से पर्दे पर उतारा है, जिसके लिए उनकी तारीफ हो रही है। आजकल सोनाक्षी 'हीरामंडी' के प्रचार-प्रसार में जुटी हैं और आए दिन कुछ कुछ नए खुलासे कर रही हैं। कुछ लोगों का आराेप है निदेशक संजय लीला भंसाली ने सीरीज में ऐतिहासिक तथ्याें को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। आइए जानते हैं इस पर सोनाक्षी क्या बोलीं।
"हमने कब कहा कि हम इतिहास का पाठ पढ़ाएंगे"
ईटाइम्स से सोनाक्षी ने कहा, "यह काल्पनिक है। हमने लोगों से इतिहास का पढ़ाने का वादा कब किया? ये अलग-अलग जगहों से मिली प्रेरणाएं होती है, जब कोई कहानी पर्दे पर आती है। हां, 'हीरामंडी' लाहौर में मौजूद है, लेकिन इसके इतिहास में जाने का हमारा मकसद नहीं था। संजय सर एक कलाकार हैं और उन्होंने हीरामंडी की दुनिया बनाई है।" सोनाक्षी ने भारतीय कंटेंट की आलोचना और विदेशी शाे की तारीफ करने वालों को भी आड़े हाथ लिया।
ये वो ही आलाेचक हैं, जो ब्रिजटन की तारीफ करते हैं- सोनाक्षी
सोनाक्षी कहती हैं, "हीरामंडी की आलोचना करने वाले ये वो ही लोग हैं, जो ब्रिजटन (अंतरराष्ट्रीय शो) की तारीफ करते हैं। वे ये क्यों नहीं समझते कि 'हीरामंडी' भी एक काल्पनिक शो हैं। ये कोई डॉक्यूमेंट्री तो है नहीं। जिस तरह से आलोचक 'ब्रिजटन' की तारीफ करते हैं, उन्हें 'हीरामंडी' को भी उसी अंदाज में लेना चाहिए। इसे मनोरंजन की तरह लें।" उन्होंने कहा, "ये संजय सर की कल्पना है। इसे वास्तविकता के आधार पर नहीं बनाया गया है।"
1 मई को रिलीज हुई 'हीरामंडी'
'हीरामंडी' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज मे सोनाक्षी के अलावा ऋचा चड्ढा, मनीषा कोइराला और अदिति राव हैदरी जैसी अभिनेत्रियां नजर आई हैं। 'हीरामंडी' की कहानी 1920 से शुरू होती है, लाहौर के उस इलाके से, जहां तवायफें रानियां हैं। ये भंसाली का संसार है, जहां सेट से लेकर उनके किरदारों के कपड़े तक बड़ी शिद्दत से तैयार किए गए हैं। ज्यादातर समीक्षकों ने इस सीरीज की कहानी, किरदार और भव्यता की सराहना की है।
सोनाक्षी जल्द ही इन फिल्मों में आएंगी नजर
सोनाक्षी ने 2010 में सलमान खान की फिल्म दबंग से बॉलीवुड मे अपना सफर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने 'सन ऑफ सरदार' और 'लुटेरा' और जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन 'हीरामंडी' ने उनके करियर को एक नई दिशा दी है। उनकी फिल्म 'ककुड़ा' इसी साल रिलीज होगी, जिसमें सोनाक्षी के साथ रितेश देशमुख नजर आएंगे। इसके अलावा वह 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' नाम की एक फिल्म में भी काम कर रही हैं।