करीना कपूर की 'जाने जां' पड़ी 'जवान' पर भारी, नेटफ्लिक्स पर बनीं नबर-1 फिल्म
पिछले साल शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनाए और बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ OTT पर भी अपना दबदबा कायम रखा। हालांकि, अब करीना कपूर की फिल्म 'जाने जां' ने 'जवान' को पीछे छोड़ दिया है। नेटफ्लिक्स पर बीते साल की दूसरी छमाही में दिखाई गईं हिंदी फिल्मों में 'जाने जां' ने बाजी मार ली है। इसे OTT प्लेटफॉर्म पर लोगों ने 'जवान' से ज्यादा बार देखा।
करीना की फिल्म को 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय फिल्मों और सीरीज को नेटफ्लिक्स पर बीते साल एक अरब से ज्यादा व्यूज मिले हैं। OTT के टॉप 400 कार्यक्रमों की फिल्म श्रेणी में ग्लोबल रैकिंग और व्यूज के हिसाब जो पांच फिल्में सबसे ऊपर रहीं, उनमें करीना की ओरिजिनल फिल्म 'जाने जां' 2.02 करोड़ व्यूज के साथ नंबर एक पर है। उधर शाहरुख, दीपिका पादुकोण और नयनतारा की फिल्म 'जवान' 1.62 करोड़ व्यूज के साथ दूसरे स्थान पर रही।
'जवान' ने आते ही मचा दी थी धूम
नेटफ्लिक्स पर आने के 2 हफ्तों में ही 'जवान' भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म के रूप में राज कर रही थी। भारत की शीर्ष 10 सूची में हिंदी, तेलुगु और तमिल में 10 में से 3 स्थानों पर 'जवान' के संस्करण थे।
कुछ ऐसी है 'जाने जां' की कहानी
'जाने जां' में करीना के अलावा जयदीप अहलावत और विजय वर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। 'कहानी' और 'बदला' जैसी थ्रिलर फिल्में बना चुके सुजॉय घोष ने इन तीनों को लेकर एक दिलचस्प कहानी बुनी। कालिम्पोंग में रची गई ये कहानी एक सिंगल मदर (करीना) की है और इस महिला की कहानी में बहुत कुछ सस्पेंस भरा है। फिल्म में करीना का एक बिल्कुल अलग अवतार देखने को मिला है। सुजॉय ने अपने स्टाइल में सीरीज की कहानी गढ़ी है।
और कौन-सी फिल्में हैं शामिल?
1.21 करोड़ व्यूज के साथ तब्बू की फिल्म 'खुफिया' तीसरे नंबर पर, 1.15 करोड़ व्यूज के साथ पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'OMG 2' चौथे नंबर पर और सिर्फ 92 लाख व्यूज के साथ फिल्मावली 'लस्ट स्टोरीज 2' 5वें स्थान पर रही है। शीर्ष 400 कार्यक्रमों की सूची में इन टॉप 5 फिल्मों के अलावा इस सूची में आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' और क्राइम डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'करी एंड साइनाइड' को भी जगह मिली है।
वेब सीरीज में 'द रेलवे मेन' ने मारी बाजी
वेब सीरीज के मामले में निर्देशक 'द रेलवे मेन' ने नेटफ्लिक्स पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी गई हिंदी सीरीज का खिताब पाया है। इसे बीते साल की दूसरी छमाही में 1.06 करोड़ व्यूज मिले। 'कोहरा' का सीजन वन और 'गन्स एंड गुलाब्स' का सीजन वन 64 लाख व्यूज के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर रही सीरीज है, 'काला पानी' का सीजन वन, जिसे दुनियाभर में 58 लाख लोगों ने देखा।