Page Loader
एक्शन के साथ लेना है कॉमेडी का मजा तो देखिए OTT पर मौजूद ये शानदार फिल्में
OTT पर लें इन एक्शन कॉमेडी फिल्मों का मजा (तस्वीर: एक्स/@RedChilliesEnt)

एक्शन के साथ लेना है कॉमेडी का मजा तो देखिए OTT पर मौजूद ये शानदार फिल्में

May 22, 2024
05:52 pm

क्या है खबर?

बीते दिन आयुष्मान खुराना ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया, जिसमें सारा अली खान उनकी जोड़ीदार होंगी। धर्मा और सिख्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म के लिए ये दोनों कलाकार पहली बार साथ आए हैं। यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। दर्शक फिल्म की घाेषणा से बेहद खुश हैं। आइए इसी बीच आपको बताते हैं उन एक्शन कॉमेडी फिल्मों के बारे में, जिनका लुत्फ आप घर बैठे-बैठे उठा सकते हैं।

#1

'चेन्नई एक्सप्रेस'

यह फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी थी और इसमें शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकाेण नजर आई थीं। फिल्म में खासतौर से दीपिका की बड़ी तारीफ हुई थी। तेज-रफ्तार में उड़ती कारें। खूबसूरत लोकेशन, रोहित और शाहरुख का अलग तरह का सिनेमा। ये सब देखकर यह जरूर महसूस किया जा सकता है कि फिल्म समझने के लिए भाषा की जरूरत नहीं होती है। यूट्यूब पर मौजूद इस फिल्म के पहले ही सीन से कॉमेडी शुरू हो जाती है।

#2

'सिम्बा'

'सिम्बा' के निर्देशक भी रोहित शेट्टी ही थे। इस फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में कॉमेडी है, एक्शन है, रोमांस है और साथ ही साथ एक सशक्त संदेश भी है। अभिनय की बात करें तो रणवीर को स्क्रीन पर देखते ही बनता है। इमोशन हो, कॉमेडी हो या फिर एक्शन, वह हर पहलू पर 100 प्रतिशत खरे उतरते हैं। ZEE5 पर उनकी यह फिल्म देखी जा सकती है।

#3

'गो गोवा गॉन'

भारत की पहली जॉम्बी एक्शन कॉमेडी फिल्म 'गो गोवा गॉन' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। यह हकीकत में एक मजेदार और बांधकर रखने वाली फिल्म है। फिल्म अपने संवादों और स्थितियों से एक नए किस्म का हास्य पैदा करती है। यह जॉम्बी फिल्म बाद में है, कॉमेडी फिल्म पहले। फिल्म में सैफ अली खान दिखे थे, जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। ZEE5, जियो सिनेमा और अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म उपलब्ध है।

#4 और #5

'ढिशुम' और 'सिंह इज ब्लिंग'

अगर एक बढ़िया एक्शन कॉमेडी फिल्म देखने की ख्वाहिश है तो 'ढिशुम' भी आपकी कसौटी पर खरी उतरेगी। इसका लुत्फ जियो सिनेमा पर उठाया जा सकता है। जॉन अब्राहम के एक्शन और वरुण धवन की मस्ती से भरपूर यह फिल्म आपको कतई निराश नहीं करेगी। उधर 'सिंह इज ब्लिंग' भी बेहतरीन एक्शन कॉमेडी फिल्मों में शुमार है और वैसे भी एक्शन के साथ कॉमेडी अक्षय कुमार से बेहतर भला कौन कर सकता है। यह फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है।