सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में हुई इन नामी फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग
सैफ अली खान अपने अभिनय के लिए ही नहीं, अपनी नवाबों वाली जिंदगी के लिए भी पहचाने जाते हैं। इस बात से शायद ही कोई अनजान होगा कि सैफ नवाब हैं और आलीशान पटौदी पैलेस के मालिक हैं। सैफ अपने परिवार के साथ यहां छुट्टियां मनाने आते हैं। हालांकि, सैफ के इस बंगले में कई फिल्मों और सीरीज की शूटिंग भी हुई है। इस रिपोर्ट में हम उन्हीं फिल्मों-सीरीज का जिक्र किया गया है, जिनकी शूटिंग पटौदी पैलेस में हुई।
'एनिमल' और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन'
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के कुछ दृश्यों की शूटिंग उनके जीजा सैफ के इसी पुश्तैनी बंगले में की गई है। 'एनिमल' में पटौदी पैलेस को रणबीर के पुश्तैनी घर के रूप में दिखाया गया था। इसके जिस सीक्वेंस में खून से लथपथ, बाजुएं फैलाए रणबीर दिखाए गए, वो इसी में शूट हुआ था। कैटरीना कैफ, इमरान खान और अली फजल की फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' के कुछ दृश्यों की शूटिंग भी पटौदी पैलेस में की गई थी।
'वीर-जारा' और 'मंगल पांडे'
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'वीर-जारा' का भी पटौदी पैलेस से खास कनेक्शन है। दरअसल, इस फिल्म में पाकिस्तान स्थित जारा हयात (प्रीति) का जो आलीशान घर दिखाया गया था, वह असल में पटौदी पैलेस था। आमिर खान की देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर देने वाली फिल्म 'मंगल पांडे' का कुछ हिस्सा भी पटौदी पैलेस के अंदर शूट किया गया था। फिल्म में रानी मुखर्जी और अमीषा पटेल भी थीं।
'रंग दे बसंती' और 'गांधी माय फादर'
साल 2006 में रिलीज हुई आमिर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रंग दे बसंती' का नाम भी इस सूची में शुमार है। फिल्म के कई बेहतरीन दृश्य इस आलीशान पैलेस के अंदर लिए गए। फिल्म में सोहा अली खान, आर.माधवन और शरमन जोशी जैसे कलाकार हैं। बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में गिने जाने वाले अभिनेता अक्षय खन्ना की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'गांधी माय फादर' की शूटिंग भी पटौदी पैलेस में की गई थी।
'ईट प्रे लव' और 'तांडव'
इस पैलेस में ना केवल बॉलीवुड, बल्कि एक हॉलीवुड फिल्म की भी शूटिंग की गई है। हॉलीवुड की प्रशंसित अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स की फिल्म 'ईट प्रे लव' का भी कुछ हिस्सा सैफ की पुश्तैनी हवेली में शूट किया गया है। सैफ की पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज 'तांडव' का नाम इस सूची में शामिल है। सीरीज अभिनेता के महल के अंदर ही फिल्माई गई थी। यह दर्शकों की पसंदीदा सीरीज में शुमार है।