बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस', पांचवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
'अंधाधुन' और 'बदलापुर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक श्रीराम राघवन इन दिनों अपनी क्राइम थ्रिलर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' के लिए चर्चा में हैं। इसमें कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं। बेशक फिल्म में दोनों ने अपनी उम्दा अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया हो, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब 'मेरी क्रिसमस' की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
'मेरी क्रिसमस' का हाल-बेहाल
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मेरी क्रिसमस' ने पहले मंगलवार 1.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12.53 करोड़ रुपये हो रहा है। 'मेरी क्रिसमस' ने 2.45 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आया। दूसरे दिन फिल्म ने 3.45 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 3.83 करोड़ रुपये कमाए। चौथे दिन यह फिल्म 1.65 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
क्या 'मेरी क्रिसमस' का आएगा सीक्वल?
हाल ही में राघवन ने 'मेरी क्रिसमस' के सीक्वल की खबरों का खंडन किया। इंडिया टुडे को उन्होंने बताया, "नहीं, मैंने यह फिल्म एक छोटी फिल्म के तौर पर सोची थी और यह इतनी ही रहेगी। मैं सोचता हूं कि आगे क्या होगा, लेकिन क्या यह रोचक बन पाएगा? क्या यह बनाने लायक है या इसे इसकी भावना के साथ छोड़ देना चाहिए? यह क्रिसमस विशेष फिल्म है। लोगों को क्या महसूस हो रहा है, वह ज्यादा मायने रखता है।"