Page Loader
संजय कपूर पर चला कैटरीना कैफ का जादू, बोले- खूबसूरती से परे है उनकी प्रतिभा
संजय कपूर ने की कैटरीना और विजय की तारीफ

संजय कपूर पर चला कैटरीना कैफ का जादू, बोले- खूबसूरती से परे है उनकी प्रतिभा

लेखन पलक
Jan 17, 2024
03:16 pm

क्या है खबर?

इन दिनों चारों तरफ 'मेरी क्रिसमस' की चर्चा हो रही है। श्रीराम राघवन निर्देशित फिल्म की कहानी और इसमें कलाकारों का अभिनय सभी को पसंद आ रहा है। दर्शकों के साथ ही समीक्षक भी इसे कैटरीना कैफ के करियर का अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन बता रहे हैं। इस बीच अब अभिनेता संजय कपूर ने भी अभिनेत्री की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने विजय सेतुपति के साथ काम करने के अनुभव पर भी बात की।

संजय

संजय ने की कैटरीना की तारीफ

'मेरी क्रिसमस' में नजर आए संजय ने फिल्म में एक छोटा, लेकिन महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। उन्होंने फिल्म में कैटरीना और विजय के साथ काम किया। इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता ने कैटरीना के समर्पण और व्यावसायिकता की प्रशंसा करते हुए उनके बारे में खूब बातें कीं। संजय बोले, "मैंने उनके साथ पहली बार काम किया, मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, लेकिन मैं उनसे कई बार मिला हूं।"

तारीफ

ऐसी थी संजय के साथ कैटरीना की पहली मुलाकात

संजय बोले, "मैंने पहली बार उन्हें, उनके हीरोइन बनने से 25 साल पहले देखा था। मैं विक्रम भट्ट के साथ फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा था। विक्रम, अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु के साथ 'ऐतबार' की शूटिंग कर रहे थे, जब मैं एक वैन में उनसे मिलने गया। तभी, मैंने वैन में इस खूबसूरत महिला को बैठे देखा। वह भी विक्रम से मिलने आई थीं। यह पहली बार है, जब मैंने उन्हें वास्तव में देखा था।"

मेहनती 

बहुत मेहनती हैं कैटरीना- संजय

संजय कहते हैं, "लोग कैटरीना को केवल खूबसूरत महिला और अभिनेत्री के रूप में जानते हैं, लेकिन 20 साल इंडस्ट्री में रहने, सुपरस्टार बनने के लिए बिना प्रतिभा, कड़ी मेहनत, समर्पण और जुनून के आप एकदम ऊपर नहीं पहुंचते। लिहाजा वह खूबसूरत महिला से कहीं ज्यादा हैं। कैटरीना बहुत प्रतिभाशाली और मेहनती हैं।" उन्होंने कहा, "मेरी क्रिसमस से उन्होंने यह साबित कर दिया है। जीवन के इस पड़ाव पर उनकी रुचि और जुनून अब भी वही है, जो शानदार है।"

विजय

"बहुत विनम्र हैं विजय"

संजय ने विजय के लिए कहा, "विजय के साथ पहली फिल्म थी, लेकिन हर चीज से मदद मिली और हमारे किरदार ऐसे थे कि मुझे उनके साथ ज्यादा दोस्तों जैसा व्यवहार नहीं करना पड़ा, लेकिन उनके साथ काम करना अच्छा था।" वह आगे बोले, "विजय बहुत विनम्र व्यक्ति हैं। उन्होंने इतना कुछ हासिल किया, फिर भी कभी सेट पर खुद को बड़ा महसूस नहीं कराया। जब काम की बात होती थी तो वह हमेशा वहां मौजूद रहे, बहुत सहयोगी थे।"

जानकारी

'मेरी क्रिसमस' की कमाई

'मेरी क्रिसमस' को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं। हालांकि, चारों तरफ से मिल रहीं तारीफों के बाद भी कैटरीना और विजय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से चल रही है। इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12.53 करोड़ रुपये हो गया है।