अमेरिका: दुकान पर बचीं आखिरी दो टिकट खरीदकर शख्स ने जीती 33 करोड़ रुपये की लॉटरी
क्या है खबर?
अमेरिका का एक शख्स 40 लाख डॉलर (लगभग 33 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीतकर मिनटों में करोड़पति बन गया।
खास बात यह है कि शख्स ने जो दो लॉटरी टिकट खरीदी थीं, वो दुकान में बचीं दो आखिरी टिकट थीं। इसमें से एक टिकट से उन्होंने करोड़ों रुपये की टॉप लॉटरी अपने नाम की।
लॉटरी जीतने के बाद से शख्स हैरान होने के साथ-साथ काफी खुश भी है।
लॉटरी टिकट
शख्स ने खरीदी थीं डायमंड-7 स्क्रैच ऑफ लॉटरी की दो टिकट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका की मैकोंब काउंटी के रहने वाले एक 42 वर्षीय शख्स ने बैड एक्स सिटी की एक स्थानीय दुकान से डायमंड-7 स्क्रैच ऑफ लॉटरी की दो टिकट खरीदी थीं।
इसके बाद उन्होंने जब टिकट के बारकोड को स्क्रैच किया और फिर इसे तुरंत स्कैन करवाया तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।
उनकी 33 करोड़ रुपये की लॉटरी निकली थी, जिसके बाद वह काफी हैरान हो गए और दुकान से बाहर चले गए।
बयान
जीती हुई राशि से घर खरीदना चाहता है शख्स
मिशिगन लॉटरी के आधिकारियों से बात करते हुए शख्स ने बताया कि उन्होंने इससे पहले इतनी बड़ी राशि की लॉटरी कभी नहीं जीती, इसलिए इस बार वह काफी हैरान हैं।
उन्होंने आगे कहा, "कोई चीज जीतना एक आशीर्वाद की तरह लगता है। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि यह सच है और मैंने 33 करोड़ रुपये जीत लिए हैं। मैं इस रकम से एक घर खरीदना चाहता हूं और कुछ पैसे बचाना चाहता हूं।"
जानकारी
लॉटरी जीतने के बाद शख्स के पास थे ये दो विकल्प
शख्स के पास पुरस्कार लेने के दो विकल्प थे। पहला यह कि वह 30 साल तक किस्तों में पैसे लें और दूसरा यह कि पुरस्कार का एक बड़ा हिस्सा इकट्ठा ही ले लें। शख्स ने 20 करोड़ रुपये एक बार में ले लिए हैं।
अन्य मामला
शॉपिंग से लौटते वक्त टिकट खरीदकर महिला ने जीती थी करोड़ों रुपये की लॉटरी
इससे पहले अमेरिका की रहने वाली 49 वर्षीय महिला करोड़ों रुपये का जैकपॉट जीतकर करोड़पति बनी थीं।
महिला घर का सामान खरीदने के लिए बाजार गई थीं और वापस लौटते वक्त उन्होंन लॉटरी टिकट खरीद ली।
इसके बाद टिकट स्क्रैच करने पर महिला को पता चला कि उन्होंने 32 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है।
बता दें कि महिला ने लॉटरी टिकट गुस्से में खरीदी थी क्योंकि बाजार से सामान लाने पर उनका पति के साथ झगड़ा हुआ था।