RRR: एसएस राजामौली की फिल्म को मिला 'बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर' का अवॉर्ड
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' विदेशों में कमाल दिखा रही है। इस फिल्म को एक के बाद एक अवॉर्ड मिलते जा रहे हैं। हाल ही में राजामौली को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल की तरफ से सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया था। वहीं अब फिल्म को अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल (AFCC) द्वारा 'बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर' के रूप में सम्मानित किया गया है। इसकी घोषणा AFCC ने ट्विटर पर की है।
AFCC ने ट्वीट कर कही यह बात
AFCC ने घोषणा करते हुए राम चरण और जूनियर एनटीआर की 'RRR' का एक पोस्टर साझा किया और लिखा, '2022 के अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवॉर्ड्स ने अपनी कैटेगरी 'बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर' के लिए भारतीय फिल्म 'RRR' के नाम का चयन किया है।' AFCC के इस ट्वीट के बाद 'RRR' के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने टीम को धन्यवाद देते हुए AFCC के ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद @ATLFilmCritics #RRRMovie'
'RRR' ने किया AFCC का धन्यवाद
'RRR' को फिर से रिलीज करने की मांग उठी
इसके तुरंत बाद 'RRR' के पोस्ट पर फैंस की प्रतिक्रिया आने लगी। लोग फिल्म को भारत में फिर से रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। एक प्रशंसक ने लिखा, 'कृपया भारत में भी RRR को फिर से रिलीज करें।' एक अन्य यूजर ने 'RRR' को ऑस्कर के लिए पसंद नहीं करने पर अफसोस जताया और लिखा, 'भारत को पछतावा हो रहा होगा कि उन्होंने इस साल उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए इस फिल्म को क्यों नहीं चुना।'
अभी तक फिल्म को मिल चुके हैं ये अवॉर्ड्स
'RRR' न केवल कमाई के मामले में, बल्कि अवॉर्ड जीतने के मामले में भी रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। फिल्म की कास्ट और क्रू को SCA स्पॉटलाइट अवॉर्ड का सम्मान भी मिल चुका है। इसके अलावा 'RRR', 'सैटर्न अवॉर्ड्स 2022' में 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' का अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है। 'RRR' फिल्म ने हाल ही में हुए फिलाडेल्फिया फिल्म फेस्टिवल में 'नैरेटिव ऑडियंस अवार्ड' भी जीता था।
ऑस्कर नॉमिनेशंस में दावेदारी पेश करेगी फिल्म
'RRR' की लोकप्रियता को देखते हुए माना जा रहा था कि फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि बन सकती है। जब ऐसा नहीं हुआ, तब टीम ने फैसला किया कि वह सभी श्रेणियों के नॉमिनेशंस के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगी।
1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हुई फिल्म की कमाई
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 'RRR' ने दुनियाभर में 1,125 करोड़ की कमाई कर ली है। सैकनिल्क के डाटा के हिसाब से 'RRR' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 903 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। भाषा के हिसाब से फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई तेलुगू (428 करोड़ रुपये) में की है। वहीं हिंदी में 265 करोड़, तमिल में 58 करोड़, मलयालम में 18 करोड़ और कन्नड़ में 1.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।