'KGF 2' ने तोड़े तमाम रिकॉर्ड, 'बाहुबली 2' को पछाड़ एक दिन में बेचे इतने टिकट
'KGF चैप्टर 2' ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में वो कर दिखाया है, जिसकी कल्पना शायद किसी ने नहीं की थी। 2018 में आए इसके पहले पार्ट ने वैश्विक स्तर पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। अब लगभग चार साल बाद भी 'KGF चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। हाल ही में आई बुकमायशो की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फिल्म ने 'बाहुबली 2' को पछाड़ सबसे अधिक टिकट बेचे हैं।
'KGF: चैप्टर 2' ने इन फिल्मों को पछाड़ा
रिपोर्ट के अनुसार, 'KGF: चैप्टर 2', 'RRR', 'द कश्मीर फाइल्स', 'पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 1', 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन: शिवा', 'विक्रम' और 'डॉक्टर स्ट्रेंज: इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' आदि सबसे लोकप्रिय फिल्मों की लिस्ट में शामिल थीं। हालांकि, यश की फिल्म 'KGF: चैप्टर 2' साल 2022 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म रही। लोग इस फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ पड़े और मेकर्स अभी भी भीड़ जुटाने में कामयाब हो रहे हैं।
सामने आई बुकमायशो की रिपोर्ट
भारत के ऑनलाइन मूवी टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुकमायशो की रिपोर्ट सामने आई है। इसमें दावा किया गया है कि रॉकी भाई के जादू ने एक अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल कर ली है। 'KGF चैप्टर 2' ने बुकमायशो के जरिए एक दिन में लगभग 21.4 लाख टिकट बेचे। ऐसे में इस फिल्म ने 'बाहुबली 2' को पछाड़ इतिहास रच दिया है। दिलचस्प बात यह है कि बाहुबली का सीक्वल कमाई के मामले में 'KGF 2' से बहुत आगे है।
'KGF 2' ने 1,188 करोड़ रुपये का कारोबार किया
रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'KGF 2' की अकेले सप्ताहांत में कुल 34 फीसदी टिकटें बिकी और 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ते हुए पांच साल का लंबा रिकॉर्ड तोड़ दिया। इतना ही नहीं, 'KGF 2' बुकमायशो पर सबसे ज्यादा बिकने वाली फिल्म बन गई, जिसके कुल 21 लाख से ज्यादा टिकट बिके। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 'KGF चैप्टर 2' ने वैश्विक स्तर पर 1,188 करोड़ का कारोबार किया है।
फिल्म में नजर आए थे ये सितारे
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित KGF 2 में यश, संजय दत्त , श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन, प्रकाश राज और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं। बता दें कि अब मेकर्स जल्द ही 'KGF 3' पर काम शुरू करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह फिल्म 2024 में दर्शकों के बीच आएगी। इस बीच, KGF चैप्टर 2 को हाल ही में प्राइम वीडियो पर उपलब्ध कराया गया था। दर्शक इस प्लेटफॉर्म पर फिल्म स्ट्रीम कर सकते हैं।