
क्रिटिक्स चॉइस अवॉड्र्स 2023 में भी चला 'RRR' का जादू, मिले ये दो पुरस्कार
क्या है खबर?
गोल्डन ग्लोब अवॉड्र्स में 'RRR' की जीत के बाद सबकी निगाहें क्रिटिक्स चॉइस अवॉड्र्स 2023 पर टिकी थीं। भारत के लिए भी यह पुरस्कार समारोह बेहद खास था, क्योंकि ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' को इस पुरस्कार समारोह में एक या दो नहीं, बल्कि पूरे पांच नॉमिनेशन मिले थे।
अब आखिरकार विजेताओं की घोषणा हो गई है और 'RRR' को एक बार फिर जश्न मनाने का मौका मिल गया है।
फिल्म को एक नहीं, बल्कि दो क्रिट्रिक चॉइस पुरस्कार मिले हैं।
उपलब्धि
इन दो श्रेणियों में जीता पुरस्कार
क्रिटिक्स चॉइस अवॉड्र्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किए गए पोस्ट में लिखा गया, 'फिल्म 'RRR' की कास्ट और क्रू को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म का पुरस्कार जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई।'
यही नहीं, सर्वश्रेष्ठ गाने की श्रेणी में भी 'RRR' सबसे आगे रही।
फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा गया, 'फिर 'नाटू नाटू' का जलवा..यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने 'बेस्ट सॉन्ग' के लिए क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड जीता।'
जानकारी
इन फिल्मों को पछाड़ विजेता बनी 'RRR'
सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की श्रेणी में 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट', 'अर्जेंटीना 1985', 'बार्डो', 'फॉल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रुथ्स', 'क्लोज' और 'डिसीजन टू लीव' जैसी बेहतरीन फिल्मों को नॉमिनेट किया गया था, लेकिन 'RRR' ने सबको पछाड़ते हुए पुरस्कार अपने नाम किया।
जानकारी
बेस्ट पिक्चर बनी 'एवरिथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स'
'RRR' बेस्ट पिक्चर बनने सेे चूक गई। बेस्ट पिक्चर का पुरस्कार 'एवरिथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' को मिला, वहीं सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब इसी फिल्म के निर्देशक डैनियल क्वान और डैनियल शेनर्ट को मिला। बेस्ट VFX का खिताब 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने जीता।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Congratulations to the cast and crew of @RRRMovie - winners of the #criticschoice Award for Best Foreign Language Film.#CriticsChoiceAwards pic.twitter.com/axWpzUHHDx
— Critics Choice Awards (@CriticsChoice) January 16, 2023
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Naatu Naatu Again!! 🕺🕺❤️🔥
— RRR Movie (@RRRMovie) January 16, 2023
Extremely delighted to share that we won the #CriticsChoiceAwards for the BEST SONG💥💥 #RRRMovie
Here’s @mmkeeravaani’s acceptance speech!! pic.twitter.com/d4qcxXkMf7
नॉमिनेशन
इन पांच श्रेणियों में मिले थे फिल्म को नॉमिनेशन
क्रिटिक्स चॉइस अवॉड्र्स में 'RRR' को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म, बेस्ट विजुअल अफेक्ट और बेस्ट सॉन्ग (नाटू नाटू) जैसी पांच श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया था।
'RRR' के इंस्टाग्राम पेज पर लिखा गया था, 'एक और दिन और 'RRR' के लिए एक और माइलस्टोन।'
इस खबर से फिल्म के प्रशंसक सातवें आसमान पर थे। फिल्म की टीम के साथ प्रशंसकों को भी पूरी उम्मीद थी कि किसी न किसी श्रेणी में फिल्म जरूर बाजी मारेगी।
गोल्डन ग्लोब
गोल्डन ग्लोब भी जीत चुका फिल्म का गाना 'नाटू नाटू'
एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण के लिए 2023 ढेर सारी खुशियां लेकर आया है। पहले उनकी फिल्म 'RRR' को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया और फिर उनकी इस फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला।
'नाटू नाटू' के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी ने यह पुरस्कार अपने नाम किया है। इसे बेस्ट सॉन्ग (मोशन पिक्चर) की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया था।
अन्य पुरस्कार
'RRR' को अब तक मिल चुके हैं ये पुरस्कार
'RRR' को अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल द्वारा 'बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर' के रूप में सम्मानित किया गया है।
'सैटर्न अवॉड्र्स 2022' में 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' का अवॉर्ड भी यह अपने नाम कर चुकी है। इसने फिलाडेल्फिया फिल्म फेस्टिवल में 'नैरेटिव ऑडियंस अवार्ड' भी जीता था।
राजामौली को इसके लिए न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल की तरफ से सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया। बीते दिन कीरवानी ने LA क्रिटिक्स सर्कल में फिल्म के लिए बेस्ट स्कोर का अवॉर्ड अपने नाम किया।
शुरुआत
पहली बार कब हुआ था क्रिटिक्स चॉइस अवॉड्र्स का आगाज?
यह क्रिटिक्स चॉइस अवॉड्र्स का 28वां संस्करण था, जो लॉस एंजेलिस में हुआ। पहली बार यह 1996 में आयेजित किया गया था। यह सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है, जिसका मकसद बेहतरीन फिल्मों और शो को सम्मान देना है।
2019 में पहली बार भारत में क्रिटिक चॉइस अवॉड्र्स का आयोजन हुआ था। इसके लिए नॉमिनेशन की घोषणा दिसंबर में तो विजेताओं की घोषणा जनवरी में होती है।
यह पुरस्कार ऑस्कर में सफलता पाने का एक संकेत माना जाता है।
जानकारी
BAFTA की रेस में भी शामिल 'RRR'
बता दें कि बीते दिनोंं BAFTA ने भी पुरस्कारों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में एक लॉन्गलिस्ट जारी की थी। यहां 'RRR' को 'फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज' श्रेणी की लॉन्गलिस्ट में शामिल किया गया है। इसके लिए फाइनल नॉमिनेशन की घोषणा 19 जनवरी को होगी।