गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म 'RRR' की धूम, 'नाटू-नाटू' ने जीता बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड
'RRR' एक के बाद एक नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। अब इस फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' ने गोल्डन ग्लोब पुरस्कार अपने नाम कर लिया है, जो कि पूरे भारत देश के लिए गर्व की बात है। इस कड़ी में इसने रिहाना और टेलर स्विफ्ट जैसी दिग्गज गायिकाओं के गानों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस खबर से सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
'सर्वश्रेष्ठ गैर अंग्रेजी फिल्म' श्रेणी में 'अर्जेंटीना 1985' निकली अव्वल
बीते साल दिसंबर में 'गोल्डन ग्लोब 2023' के निए नामांकनों का ऐलान हुआ था। फिल्म 'RRR' को दो श्रेणियों में नामांकन मिला था, जिनमें 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म गैर अंग्रेजी' और 'सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल सॉन्ग' शामिल हैं। 'सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल सॉन्ग' की श्रेणी में 'RRR' नें बाजी मार ली है, जिसके बाद फिल्म की टीम सातवें आसमान पर है। हालांकि, 'सर्वश्रेष्ठ गैर अंग्रेजी फिल्म' श्रैणी में 'RRR' पुरस्कार जीतने से चूक गई। फिल्म 'अर्जेंटीना 1985' ने सर्वश्रेष्ठ गैर-अंग्रेजी भाषा फिल्म का पुरस्कार जीता है।
'अर्जेंटीना 1985' के बारे में जानिए
'अर्जेंटीना 1985' एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन सैंटियागो मिटरे ने किया है। उन्होंने मारियानो लिलिनस के साथ मिलकर इस फिल्म की कहानी लिखी है। इसमें रिकार्डो डारिन, पीटर लानज़ानी, अलेजांद्रा फ्लेचनर और नॉर्मन ब्रिस्की जैसे कलाकार हैं। फिल्म असल घटनाओं पर आधारित है।
रिहाना और टेलर स्विफ्ट की हार
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में पॉप गायिका रिहाना का फिल्म 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फोरएवर' का गाना और टेलर स्विफ्ट के गाने 'व्हेयर द क्रॉडेड्स सिंग' को भी नॉमिनेशन मिला था, लेकिन इन दोनों गायिकाओं के गाने पुस्कार पाने से चूक गए।
गोल्डन ग्लोब जीतने वाला पहला एशियाई गाना बना 'नाटू नाटू'
'RRR' के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट की तरफ से पोस्ट किया गया है, 'इंडिया...। जागने के लिए यह सबसे अच्छी खबर है। 'RRR' का 'नाटू नाटू' गोल्डन ग्लोब जीतने वाला पहला एशियाई गाना बन गया है।' राम चरण ने एक तस्वीर साझा कर लिखा, 'और हम जीत गए गोल्डन ग्लोब।' जूनियर एनटीआर ने लिखा, 'आप इस जीत के हकदार हैं कीरवानी। मैंने अपने पूरे करियर में कई गानों पर डांस किया है लेकिन 'नाटू नाटू' हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।'
यहां देखिए पोस्ट
न्यूजबाइट्स प्लस
कीरवानी को 'RRR' में उनके काम के लिए लॉस एंजेलिस फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिल चुका है। वह एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, आठ फिल्मफेयर पुरस्कार, 11 आंध्र प्रदेश राज्य नंदी पुरस्कार और एक तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं।
यूट्यबू पर 'नाटू नाटू' को मिल चुके हैं 20 करोड़ से ज्यादा व्यूज
'नाटू नाटू' ने रिलीज होते ही धूम मचा दी थी। कई हस्तियां इसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण के डांस स्टेप्स कॉपी कर वीडियो बना चुकी हैं। यूट्यब पर इसे 20 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। मूल रूप से तेलुगु भाषा में बने इस गाने को एमएम कीरवानी ने कंपोज किया है। चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं। राहुल सिप्लीगुंज और काला भैरवा ने इसे अपनी आवाज दी है। 10 नवंबर, 2021 को यह गाना रिलीज हुआ था।
दूसरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है गोल्डन ग्लोब
गोल्डन ग्लोब ऑस्कर के बाद दूसरा सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार है। इसका आयोजन हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन करता है। इसका उद्देश्य मनोरंजन जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान करना है। मशहूर संगीतकार एआर रहमान गोल्डन ग्लोब जीतने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने बेस्ट स्कोर श्रेणी में फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए यह खिताब जीता था। फिल्म '127 आवर्स' के लिए उन्हें दोबारा गोल्डन ग्लोब्स में नॉमिनेशन मिला था, लेकिन वह पुरस्कार जीतने से चूक गए।
कई पुरस्कार जीत चुकी है 'RRR'
'RRR' को अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल द्वारा 'बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर' के रूप में सम्मानित किया गया है। फिल्म की कास्ट और क्रू को SCA स्पॉटलाइट अवॉर्ड का सम्मान भी मिल चुका है। 'RRR' 'सैटर्न अवॉर्ड्स 2022' में 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' का अवॉर्ड भी यह अपने नाम कर चुकी है। इसने हाल ही में हुए फिलाडेल्फिया फिल्म फेस्टिवल में 'नैरेटिव ऑडियंस अवार्ड' भी जीता था। 'RRR' को 'ऑस्कर 2023 'के लिए भी शॉर्टलिस्ट किया गया है।