'पठान' का क्यों नहीं हो रहा कोई प्रमोशनल कार्यक्रम? निर्माताओं की है ये खास योजना
शाहरुख खान की 'पठान' को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। फिल्म का इंतजार कर रहे प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। फिल्म के जरिए शाहरुख चार साल बाद वापसी कर रहे हैं। साथ ही यह एक बड़े बजट की फिल्म है। इसके बावजूद शाहरुख ने फिल्म के प्रमोशन के लिए कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है। न ही फिल्म का ट्रेलर या टीजर लॉन्च जैसा कार्यक्रम हुआ है। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इसकी वजह बताई है।
सोची-समझी योजना के तहत नहीं हो रहा कोई कार्यक्रम
'पठान' को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। यह दीवानगी बरकरार रहे, इसके लिए निर्माताओं ने खास योजना बनाई है। इन दिनों हर तरफ 'पठान' की चर्चा है। बावजूद इसके अब तक फिल्म के प्रमोशन का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है, न ही शाहरुख खान और फिल्म की स्टारकास्ट किसी भी टीवी कार्यक्रम में फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए हैं। दरअसल, इसके पीछे एक सोची-समझी योजना है।
...ताकि बनी रहे शाहरुख को देखने की बेकरारी
करीब चार साल बाद शाहरुख की कोई फिल्म आ रही है। प्रशंसक उन्हें देखने के लिए बेकरार हैं। ऐसे में सिद्धार्थ चाहते हैं कि प्रशंसक सीधा फिल्म में ही शाहरुख को देखें। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक सिद्धार्थ चाहते हैं कि शाहरुख को लेकर दीवानगी 25 जनवरी तक चरम पर रहे, इसलिए फिल्म के प्रमोशन को लेकर कोई भी प्री-रिलीज इवेंट नहीं किया गया है। फिल्म रिलीज होने के बाद इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे।
बिना कार्यक्रम के भी हर तरफ फिल्म की चर्चा
भले ही प्रमोशन के लिए कोई खास कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया हो, लेकिन परोक्ष रूप से इसका प्रमोशन लगातार जारी है। फिल्म के टीजर ने दर्शकों में अच्छा-खासा उत्साह पैदा किया था। टीजर और ट्रेलर के बीच लंबा अंतराल रखा गया। इस बीच फिल्म के दो गाने रिलीज हुए, जिनमें से एक गाने पर खूब विवाद हुआ। इतने में हर कोई ट्रेलर का इंतजार करने लगा। ऐसे में जब ट्रेलर आया तो हर तरफ छा गया।
सोशल मीडिया पर होती रहती है फिल्म की चर्चा
सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा लगातार होती रहती है। शाहरुख खुद ट्विटर पर #AskMeAnything का सेशन रखते हैं। इसमें उनके जवाब सुर्खियां बटोरते हैं। फिल्म का ट्रेलर दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर प्रदर्शित किया गया, जिसका सोशल मीडिया पर काफी क्रेज देखने को मिला। इसके अलावा शाहरुख के खास फैन क्लब्स हमेशा फिल्म को ट्रेंड में बनाए रखते हैं। फिल्म में सलमान खान और ऋतिक रोशन के कैमियो की भी खूब चर्चा है।
ICE फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी 'पठान'
'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। यह ICE फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी। इसमें मेन स्क्रीन के साथ साइड पैनल होते हैं। बैकग्राउंड में कॉन्ट्रास्ट रंगों की वजह से दर्शकों को पर्दा और गहरा नजर आता है। फिल्म में शाहरुख एक जासूस की भूमिका में हैं। जॉन अब्राहम फिल्म में विलेन के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म में दोनों अभिनेताओं का तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा। फीमेल लीड में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।