LOADING...
'सन ऑफ सरदार 2' रिव्यू: अजय देवगन की फिल्म को लोगों ने बताया 'पैसा वसूल'
लोगों को कैसी लगी अजय देवगन की फिल्म? (तस्वीर: एक्स/@ajaydevgn)

'सन ऑफ सरदार 2' रिव्यू: अजय देवगन की फिल्म को लोगों ने बताया 'पैसा वसूल'

Aug 01, 2025
01:27 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अजय देवगन साल 2012 में आई अपनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल 'सन ऑफ सरदार 2' लेकर दर्शकों के बीच आ गए हैं। यह कॉमेडी फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अजय एक बार फिर 'जस्सी रंधावा' बनकर बड़े पर्दे पर लौटे हैं। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। आइए जानते हैं विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म देखकर जनता ने क्या कहा।

रिव्यू

अजय और मृणाल की हो रही तारीफ

'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई है। एक यूजर ने फिल्म को देसी कॉमेडी का धमाका बताते हुए 4 स्टार दिए। उन्होंने लिखा, 'पूरा का पूरा एक अजय देवगन शो है, जिसमें देसी कॉमेडी और पारिवारिक ड्रामा है। मृणाल ठाकुर शानदार लग रही हैं और बेहतरीन अभिनय करती हैं। कुछ सीन थोड़े खिंचे हुए लगते हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह एक मजेदार सफर है जो पहले भाग जितना ही मनोरंजन देता है।'

ट्विटर पोस्ट

लोगों को पसंद आई अजय की कॉमेडी

कहानी

लोगों ने बताया पारिवारिक मनोरंजन फिल्म

एक यूजर ने लिखा, 'यह एक अद्भुत फिल्म है। इसमें भरपूर कॉमेडी है, बहुत हंसी आई। यह पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन है।' एक लिखते हैं, 'कई सीन खिंचे हुए लगे, लेकिन कुल मिलाकर फिल्म ने हंसाया है।' दूसरे ने लिखा, 'कहानी में कोई बड़ा ट्विस्ट नहीं है, लेकिन फिल्म कॉमेडी से भरपूर है, बिल्कुल पहले पार्ट की तरह।' कुछ लोग इस फिल्म के फर्स्ट हाफ की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ को दूसरा भाग पसंद आ रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

अदाकारी

लोगों ने फिल्म को बताया पैसा वसूल

एक यूजर ने लिखा, 'अजय देवगन अपने देसी स्वैग और कॉमेडी टाइमिंग के साथ वापस आ गए हैं। यह फिल्म पारिवारिक ड्रामा, एक्शन और भावनात्मक पलों का मिश्रण है। यह हल्के-फुल्के पंजाबी अंदाज को भी बरकरार रखती है।' उन्होंने आगे लिखा, 'मृणाल ठाकुर ने भी दमदार अभिनय दिया है। सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है। कुछ दृश्य थोड़े खींचे हुए लगते हैं। कुल मिलाकर, पैसा वसूल मनोरंजन, परिवारों और अजय के प्रशंसकों के लिए तोहफा।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

सन ऑफ सरदार 2

फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार 

अजय जब साल 2012 में फिल्म 'सन ऑफ सरदार' लेकर आए थे तो दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए थे। उनकी कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त थी। जस्सी रंधावा बनकर उन्होंने इस फ्रेंचाइजी में वापसी की है। फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ अजय ने एक्शन का भी तड़का लगाया है। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, रोशनी वालिया, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, साहिल मेहता, चंकी पांडे और रवि किशन जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं।