LOADING...
अक्षय कुमार 12 साल बाद रैंप पर उतरे, बिखेरा ऐसा जलवा कि देखती रह गई जनता
अक्षय कुमार ने फैशन शो में बिखेरा जलवा (तस्वीर: एक्स/akkifanclub)

अक्षय कुमार 12 साल बाद रैंप पर उतरे, बिखेरा ऐसा जलवा कि देखती रह गई जनता

Jul 26, 2025
05:13 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आए थे। आने वाले दिनों में भी वह कई फिल्मों के सीक्वल में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। अक्षय न सिर्फ अपनी फिल्मों, बल्कि अपने शानदार फैशन सेंस के लिए भी मशहूर हैं। हाल ही में उन्होंने 12 साल बाद रैंप पर वापसी की। फैशन शो से सामने आई उनकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अपने शाही अंदाज के लिए अक्षय जमकर वाहवाही लूट रहे हैं।

शो

इंडिया कॉउचर वीक का हिस्सा बने अक्षय

फैशन की दुनिया का बड़ा इवेंट इंडिया कोचर वीक 2025 इन दिनों दिल्ली में चल रहा है। इस दौरान बॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिल रहा है। पहले दिन जहां अभिनेत्री तारा सुतारिया ने रैंप पर उतरकर सभी को दीवाना बनाया, वहीं दूसरे दिन रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी खास मौजूदगी दर्ज कराई। शो के तीसरे दिन का आकर्षण रहे अक्षय कुमार, जो इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ रैंप पर उतरे और सारी महफिल लूट ली।

बातचीत

शो के बाद क्या बोले अक्षय?

अक्षय की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उनका स्वैग लोगों को बड़ा पसंद आ रहा है। मीडिया से बातचीत में अक्षय बोले, "आप सभी लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद, जितने भी यहां लोग आए और मीडिया।" फिर उन्होंने अपनी घड़ी की ओर देखा और कहा, "काफी देर नहीं हुई?" इसी बीच किसी ने उनसे मजाक करते हुए कहा, ''दिल्ली में चलता है सर, जिस पर अक्षय बोले, "दिल्ली में चलता है? तभी हाल देख तेरा।"

ट्विटर पोस्ट

अक्षय ने दिखाया फैशन का जलवा

बयान

12 साल बाद रैंप वॉक करने पर कही ये बात

अक्षय ने डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी शेन पीकॉक संग काम करने और 12 साल बाद रैंप पर वापसी करने पर गर्व जताया। वह बोले, "मैंने लंबे समय बाद रैंप वॉक की है। यह मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे याद है आज से करीब 12 साल पहले मैंने एक बार रैंप वॉक किया था। शेन-फाल्गुनी भारत को जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश कर रहे हैं, ये गौरव की बात है। उम्मीद है कि हम फिर साथ काम करेंगे।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

आगामी फिल्म

अक्षय की 'हेरा फेरी 3' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार

अक्षय की यूं तो आने वाले दिनों में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें 'वेलकम टू द जंगल' से लेकर 'जॉली LLB 3' तक शामिल हैं, लेकिन उनकी हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' की तीसरी किस्त यानी 'हेरा फेरी 3' को लेकर दर्शकों का उत्साह एक अलग ही स्तर पर है। फिल्म में एक बार फिर वह राजू बनकर दर्शकों को गुदगुदाएंगे, वहीं श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबूराव (परेश रावल) के साथ उनकी जुगलबंदी भी देखने लायक होगी।