LOADING...
लियोनल मेसी दिसंबर में आएंगे भारत, मुंबई समेत 3 शहरों का करेंगे दौरा
लियोनल मेसी दिसंबर में करेंगे भारत का दौरा

लियोनल मेसी दिसंबर में आएंगे भारत, मुंबई समेत 3 शहरों का करेंगे दौरा

Aug 01, 2025
01:26 pm

क्या है खबर?

भारत और मुंबई के फुटबॉल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दुनिया के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी अर्जेंटीना के लियोनल मेसी 14 दिसंबर को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का दौरा करेंगे। इसके बाद वह दिल्ली और कोलकाता का भी दौरा करेंगे। बता दें कि साल 2011 के बाद यह यह मेसी का भारत का दूसरा दौरा होगा। वानखेड़े स्टेडियम में मेसी का दौरा उसके भव्य इतिहास में एक और तमगा जोड़ेगा।

कारण

वानखेड़े स्टेडियम क्यों आ रहे हैं मेसी?

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के एक विश्वसनीय सूत्र ने TOI से कहा, "हां, मेसी 14 दिसंबर को एक कार्यक्रम के लिए वानखेड़े स्टेडियम आने वाले हैं। कार्यक्रम के आयोजकों (विजक्राफ्ट) ने इसकी अनुमति मांगी है, जिसके लिए टिकट बुक होंगे। उनके अनुरोध पर हाल ही में MCA की शीर्ष परिषद ने एक बैठक में चर्चा की और अनुमति दे दी गई।" उन्होंने आगे कहा, "दुनिया के कुछ दिग्गज क्रिकेटर भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।"

दौरा

मेसी करेंगे 3 शहरों का दौरा

रिपोर्ट के अनुसार, 13 से 15 दिसंबर तक मेसी अपने शानदार करियर और खेल के प्रति समर्पण का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों के सिलसिले में मुंबई के बाद कोलकाता और दिल्ली का भी दौरा करेंगे। कोलकाता में उन्हें ईडन गार्डन स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी उपस्थित रहने की संभावना है। मेसी बच्चों के लिए एक फ़ुटबॉल कार्यशाला आयोजित करेंगे और एक फ़ुटबॉल क्लिनिक का शुभारंभ करेंगे।

घोषणा

केरल के खेल मंत्री ने भी की मेसी के आने की घोषणा

इससे पहले 6 जून को केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमान ने पुष्टि की थी कि मेसी के नेतृत्व में अर्जेंटीना फुटबॉल टीम अक्टूबर या नवंबर में तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में एक दोस्ताना मैच खेलने के लिए आएगी। उन्होंने कहा था कि सरकार पूरे सरकारी सहयोग से टीम की राजकीय अतिथि के रूप में मेजबानी करेगी। केरल सरकार ने घोषणा की थी कि वह अर्जेंटीना के लिए एक दोस्ताना मैच का आयोजन करने की तैयारी कर रही है।