'मां' का ट्रेलर: बेटी को शैतान से बचाने के लिए रक्षक और भक्षक बनीं काजोल
क्या है खबर?
काजोल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और अब पहली बार वह एक हाॅरर फिल्म 'मां' में भी काम कर रही हैं, जो पिछले कुछ समय से चर्चा में है। फिल्म के पोस्टर सामने आने के बाद अब इसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। देवगन फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे थे, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है।
ट्रेलर
नजर आया काजोल का भयानक रूप
काजोल का पहली बार किसी फिल्म में इतना खौफनाक अवतार देखने को मिल रहा है। उनका किरदार एक ऐसी मां का है, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए रक्षक के साथ-साथ भक्षक बन जाती है। शैतान को हराने के लिए तैयार काजोल की फिल्म का ट्रेलर सिहरन पैदा करता है। उनका रौद्र रूप डराता है। इसमे दिखाया गया है कि कैसे एक मां अपनी बेटी को बुरी ताकतों से बचाने के लिए किसी भी हद तक चली जाती है।
प्रतिक्रिया
ट्रेलर देख कांप गई लोगों की रूह
फिल्म के ट्रेलर को लोगों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। एक यूजर ने लिखा, 'भाई वाकई हिलाकर रख दिया।' एक लिखते हैं, 'जबरदस्त खौफनाक दृश्य।' एक ने लिखा, 'ये तो 'मुंज्या' और 'स्ट्रेंजर थिंग्स' से भी दो कदम आगे निकली।' एक कमेंट है, 'ये फिल्म यकीनन हिट होने वाली है। VFX भी बेहतरीन हैं', वहीं लोग काजोल की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'काजोल ने फिर कमाल कर दिया। रोंगटे खड़े हो गए।'
रिलीज
कब रिलीज हो रही फिल्म?
इय फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जो 'छोरी'और 'छोरी 2' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। 'मां'को अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने मिलकर बनाया है। फिल्म में काजोल के अलावा इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और जितिन गुलाटी अहम किरदारों में नजर आएंगे। उधर काजोल के साथ इस फिल्म में बाल कलाकार खीरिन शर्मा नजर आएंगी, जो इसमें उनकी बेटी बनी हैं। 'मां' 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
आगामी फिल्म
इस फिल्म में भी नजर आएंगी काजोल
काजोल की झोली में एक्शन थ्रिलर फिल्म 'महारागनी: क्वीन ऑफ क्वींस'है, जिसका निर्देशन चरण तेज उप्पलपति ने किया है। इस फिल्म में काजोल के साथ प्रभु देवा भी नजर आएंगे। दोनों ने पहले साल 1997 में आई तमिल फिल्म 'मिनसारा कनवु' में साथ काम किया था। अब 27 साल बाद फिर नों साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, जीशु सेनगुप्ता, आदित्य सील और छाया कदम ने भी अहम भूमिका निभाई है।