
आयुष्मान खुराना की 'थामा' पर आया ये धांसू अपडेट, जानकर झूम उठेंगे वरुण धवन के फैंस
क्या है खबर?
इस साल कई चर्चित फिल्में रिलीज होने वाली हैं और उन्हीं में एक है 'थामा'। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का इंतजार इसलिए भी है, क्योंकि ये 'स्त्री' वाले दिनेश विजान के हॉरर यूनिवर्स की अगली पेशकश है, वहीं इसमें पहली बार आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिलेगी। अब फिल्म से जुड़ी एक ऐसी जानकारी बाहर आई है, जिससे इसे लेकर दर्शकों की बेताबी और बढ़ जाएगी। खबर है कि वरुण धवन फिल्म से जुड़ गए हैं।
रिपोर्ट
भेड़िया बन आयुष्मान से भिड़ेंगे वरुण
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 'थामा' में वरुण नजर भी धमाका करते दिखेंगे। वह आयुष्मान और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म की शूटिंग लगभग 6 दिन कर चुके हैं। इस फिल्म में वह अपने भेड़िए वाले धमाकेदार अवतार में नजर आएंगे, जबकि 'थामा' में आयुष्मान वैंपायर के किरदार में दिखेंगे। 'थामा' में वरुण की एंट्री से दर्शकों को वैंपायर और भेड़िए की जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। फिल्म में वरुण की भूमिका 'स्त्री 2' से भी बड़ी होगी।
धमाका
फिर वाहवाही लूटने को तैयार वरुण
वरुण की स्क्रीन टाइमिकंग 'थामा' में 'स्त्री 2' से कहीं ज्यादा है। इस बार उनका किरदार और ज्यादा दमदार होगा। वेयरवुल्फ और वैंपायर की दुश्मनी काफी पुरानी है। मैडॉक फिल्म्स के निर्माता दिनेश विजान ने इसी क्लासिक टकराव को 'थामा' में शामिल किया है। वेयरवुल्फ और वैंपायर, दोनों ही लोकप्रिय पौराणिक पात्र हैं। वेयरवुल्फ एक इंसान होता है, जो पूर्णिमा की रात को एक भेड़िया बन जाता है, जबकि वैम्पायर एक अमर प्राणी है] जो खून पीकर जीवित रहता है।
भेड़िया 2
'थामा' में मिल सकता है 'भेड़िया 2' से जुड़ा अपडेट
दर्शकों के सिनेमाई अनुभव को और शानदार बनाने के लिए निर्माता दिनेश विजान और निर्देशक आदित्य सरपोतदार बड़े स्तर पर तैयारी कर चुके हैं। फिल्म में एक्शन सीक्वेंस VFX के जरिए बड़े स्तर पर दिखाए जाएंगे। 'थामा' में 'भेड़िया 2' के भी संकेत मिल सकते हैं। पहले इस फिल्म को 14 अगस्त 2026 में रिलीज किया जाना था, लेकिन सूत्रों की मानें तो इसमें देरी हो सकती है और जल्द ही इसकी नई रिलीज तारीख की घोषणा हो सकती है।
रिलीज
कब रिलीज हो रही 'थामा'?
फिल्म का टीजर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' की रिलीज के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देगा, जो 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। बता दें, 'थामा' को इस साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। आयुष्मान की फिल्म के जरिए 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी होगी। उनकी आखिरी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' 2023 में रिलीज हुई थी।