LOADING...
क्या रोहित शर्मा ने मजबूर होकर लिया था टेस्ट से संन्यास? पूर्व टीम मैनेजर का खुलासा
रोहित शर्मा ने स्वयं किया था टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

क्या रोहित शर्मा ने मजबूर होकर लिया था टेस्ट से संन्यास? पूर्व टीम मैनेजर का खुलासा

Aug 01, 2025
12:57 pm

क्या है खबर?

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही अटकलें चल रही है कि उन्हें संन्यास लेने के लिए मजबूर किया गया था। इस बीच अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मैनेजर जयदेव शाह ने अहम खुलासा करते हुए कहा कि रोहित ने किसी के दबाव या मजबूरी में संन्यास नहीं लिया था। यह उनका खुद का फैसला था क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट में नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे।

बयान

जयदेव ने क्या दिया बयान?

जयदेव ने 'वॉयस ऑफ इम्पैक्ट' नामक पॉडकास्ट में कहा, "रोहित को सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया गया था और BCCI भविष्य की तैयारी चाहता था। मेरा भी मानना था कि रोहित शायद अगले 2 साल तक टेस्ट मैचों में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे। इधर, रोहित अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र के लिए नए सितारों के साथ टीम बनाना चाहते थे।" बता दें कि उस समय रोहित ने सिडनी टेस्ट से खुद बाहर होने की बात कही थी।

बदलाव

चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद आया था रोहित की सोच में बदलाव

जयदेव ने कहा, "रोहित बेटा होने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, लेकिन रन नहीं बना सके। उन्हें आखिरी टेस्ट से बाहर कर दिया गया, लेकिन फिर उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली। मुझे लगता है कि उन्होंने सोचा कि अब समय आ गया कि वह लाल गेंद की बजाय सफेद गेंद से खेले और किसी अन्य क्रिकेटर को मौका दे।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि बोर्ड भी अगले WTC चक्र के लिए नए खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ना चाहता था।"

सोच

रोहित ने क्या सोचकर लिया संन्यास का फैसला?

जयदेव ने कहा, "ऐसा नहीं लग रहा था कि रोहित 2 साल और खेल पाएंगे। उन्हें चोट भी लगी थी वह कुछ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच भी नहीं खेले। मुझे लगता है उन्होंने यही सोचा होगा और टीम को नए दौर में आगे बढ़ने और अच्छी तरह से विकसित होने के लिए छोड़ दिया। ऐसे बड़े फैसले रोहित जैसे बड़े लोग खुद लेते हैं।" उसके बाद भारत ने शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया।

संन्यास

रोहित ने 7 मई को किया था संन्यास का ऐलान

रोहित ने 7 मई की शाम को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा था, ''सभी को नमस्कार। मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।' बता दें कि रोहित ने भारत से सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में शामिल हैं।