
'खोसला का घोसला' का सीक्वल तैयार, अनुपम खेर की सुपरहिट फिल्म में हुमा कुरैशी मचाएंगी धमाल
क्या है खबर?
बॉलीवुड में हर साल तमाम फिल्में रिलीज होती हैं, जिनमें कुछ हिट हो जाती हैं तो कुछ फ्लॉप। आज के वक्त में तो ऐसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं, जिनमें बड़े-बड़े सुपरस्टार नजर आते हैं, लेकिन आज से 19 साल पहले आई बिना किसी सुपरस्टार वाली फिल्म 'खोसला का घोसला' सिनेमाघरों में आते ही छा गई थी। तगड़ी कमाई करने वाली इस फिल्म का अब सीक्वल बन रहा है, जिसमें मुख्य भूमिका हुमा कुरैशी निभाएंगी।
रिपोर्ट
कब शुरू होगी शूटिंग और कब रिलीज होगी अगली किस्त?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'खोसला का घोसला' के सीक्वल पर काम जोरों से चल रहा है। इसकी स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। मूल फिल्म के निर्देशक दिबाकर बनर्जी खोसला का घोसला की दुनिया आगे बढ़ाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। नवंबर में शूट शुरू करने की तैयारी है और अगले साल यानी 2026 में फिल्म सिनेमाघरों में आएगी।
रजामंदी
हुमा ने फौरन कर दी फिल्म के लिए हां
फिल्म के दूसरे भाग की कहानी भी दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर देगी। सीक्वल के मुख्य कलाकारों में हुमा का नाम फाइनल हो चुका है। जैसे ही अभिनेत्री ने इसकी कहानी सुनी, उन्होंने झट से फिल्म का हिस्सा बनने के लिए रजामंदी दे दी। इस बार फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा टी-सीरीज पर होगा। मूल फिल्म में मुख्य भूमिका निभा चुके अनुपम खेर और बोमन ईरानी सीक्वल का हिस्सा होंगे या नहीं, ये जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।
प्रदर्शन
कम बजट में धमाका कर गई थी 'खोसला का घोसला'
'खोसला का घोसला' आज से 19 साल पहले साल 2006 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। परवीन डबास, विनय पाठक, रणवीर शौरी और तारा शर्मा जैसे कलाकार भी इसका हिस्सा थे। पिछले साल अक्टूबर में इसे सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया था। . इस फिल्म का बजट 3.75 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 6.67 करोड़ रुपये की कमाई की थी। निर्माताओं ने भी ये नहीं सोचा था कि फिल्म को दर्शकों से इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा।
आगामी प्रोजेक्ट्स
हुमा की आने वाली दूसरी फिल्में और सीरीज
हुमा को फिल्म 'जॉली LLB 3' में भी अहम भूमिका निभाएंगी, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उधर हुमा एक बार फिर रानी भारती बनकर वेब सीरीज 'महारानी 4' में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। हुमा ने अपने भाई साकिब सलीम के साथ अपना खुद को प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया है। उधर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक गीतू मोहनदास की यश अभिनीत 'टॉक्सिक' भी हुमा के खाते से जुड़ी है।