'कल्कि 2898 AD': मृणाल ठाकुर से विजय देवरकोंडा तक, इन कलाकारों ने किया कैमियो
नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने 27 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है। फिल्म को समीक्षकों के अलावा दर्शकों की ओर से भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारे मुख्य भूमिका में हैं। दिशा पाटनी और कमल हासन ने भी इस फिल्म में अपनी मौजदूगी दर्ज करवाई है। इसके अलावा कई बड़े सितारों ने भी 'कल्कि 2898 AD' में मेहमान की भूमिका निभाई है।
ये सितारे आए नजर
'कल्कि 2898 AD' में मृणाल ठाकुर ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। फिल्म में विजय देवरकोंडा और दुलकर सलमान की भी झलक दिखी है। साउथ के जाने-माने निर्देशक एसएस राजामौली ने भी इस फिल्म में मेहमान की भूमिका निभाई है। इनके अलावा निर्माता राम गोपाल वर्मा भी फिल्म में नजर आ रहे हैं। 'कल्कि 2898 AD' एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है। फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।