मृणाल ठाकुर कराएंगी अपने एग फ्रीज, बोलीं- सही साथी मिलना मुश्किल
क्या है खबर?
मृणाल ठाकुर ने एक इंटरव्यू में जिंदगी और काम के बीच संतुलन बनाने, एग्स फ्रीज कराने और बहुत कुछ के बारे में बात की।
मृणाल ने बताया कि वह अपने एग फ्रीज कराने पर विचार कर रही हैं। अभिनेत्री ने कहा कि वह कभी-कभी असुरक्षित महसूस करती हैं।
मृणाल ने यह भी खुलासा किया कि वह बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने ठाना है कि वह खूबसूरती के मानकों को नए सिरे से परिभाषित करेंगी।
बयान
जानिए मृणाल ने क्या-क्या कहा
मृणाल ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ इंटरव्यू में कहा, "मैं जानती हूं कि रिलेशनशिप कठिन है, इसीलिए आपको सही साथी की जरूरत है, जो समझ सके कि आपके काम की प्रकृति क्या है। मैं एग फ्रीज कराने पर भी विचार कर रही हूं।"
उन्होंने आगे अपनी जिंदगी के कठिन समय को लेकर कहा, "ऐसे भी दिन थे जब मैं उठना नहीं चाहती थी, लेकिन मैं उठी। दूसरों के लिए नहीं, बल्कि अपने लिए।"
मृणाल
मैं पहले टाइट कपड़े पहनने से डरती थी- मृणाल
मृणाल ने बॉडी शेमिंग को लेकर भी बात की और कहा, "मैं अपने कर्व्स को दिखाकर पारंपरिक सौंदर्य मानकों को बदलने जा रही हूं। पहले मैं टाइट कपड़े पहनने से डरती थी। अब टाइट कपड़े, क्रॉप टॉप पहनने में नहीं हिचकती हूं।"
मृणाल की पेशेवर जिंदगी की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'फैमिली स्टार' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब मृणाल फिल्म 'पूजा मेरी जान' में दिखाई देंगी।