
तापसी पन्नू की ये फिल्में हैं कतार में, आपको किसका इंतजार?
क्या है खबर?
तापसी पन्नू का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जिन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा से बॉलीवुड का रुख किया और हिंदी भाषी दर्शकों के बीच भी अपनी धाक जमाई। उन्होंने साल 2010 में आई तेलुगु फिल्म 'झुम्मांडी नादम' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। तापसी 38 साल की हो गई हैं। आइए जानते हैं उनकी आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों के बारे में।
#1
'गांधारी'
काफी समय से तापसी फिल्म 'गांधारी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान कनिका ढिल्लों ने संभाली है। इस फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। फिल्म की कहानी एक मां और उसके बच्चे के बीच के गहरे और भावनात्मक रिश्ते पर केंद्रित होगी। फिल्म 'गांधारी' में तापसी बदले की आग में झुलस रही एक खूंखार मां की भूमिका निभाने वाली हैं।
#2
'मुल्क 2'
तापसी एक बार फिर भटके समाज को आईना दिखाती नजर आएंगी। उनके पास फिल्म 'मुल्क 2' है, जिसके निर्देशन की कमान अनुभव सिन्हा ने संभाली है। 'मुल्क' (2018) और 'थप्पड़' (2020) के बाद यह तापसी और अनुभव के बीच तीसरा सहयोग है। हालांकि, यह 'मुल्क' का सीक्वल 'मुल्क 2' नहीं होगी। अनुभव इस फिल्म के जरिए एक बार फिर ऐसे विषय को छूने वाले हैं, जिन पर फिल्म बनाने से पहले ज्यादातर निर्माता-निर्देशक दूरी बनाते हैं।
#3 और #4
'वो लड़की है कहां?' और कॉमेडी फिल्म
तापसी जल्द ही फिल्म 'वो लड़की है कहां' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेता प्रतीक गांधी के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में तापसी एक पुलिस अधिकारी ACP कोमल शर्मा की भूमिका में दिखेंगी। 'वो लड़की है कहां?' के अलावा तापसी के पास एक और कॉमेडी फिल्म है, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।
#5
'हसीन दिलरुबा 3'
तापसी की आने वाली फिल्मों में 'हसीन दिलरुबा' की तीसरी किस्त भी शामिल है। साल 2021 की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' में तापसी, विक्रांत मैसी और हर्षवर्द्धन राणे ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसमें प्यार, धोखा और बदले की दिल दहला देने वाली कहानी देखने को मिली थी। इसके बाद साल 2024 में इस फिल्म का सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' आया था। अब दर्शक 'हसीन दिलरुबा 3' का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।