LOADING...
ऋतिक रोशन और विद्या बालन के सिर चढ़ी सफलता? विधु विनोद चोपड़ा ने किया ये दावा
विधु विनोद चोपड़ा ने ऋतिक रोशन पर साधा निशाना

ऋतिक रोशन और विद्या बालन के सिर चढ़ी सफलता? विधु विनोद चोपड़ा ने किया ये दावा

Jul 26, 2025
03:47 pm

क्या है खबर?

निर्माता विधु विनोद चोपड़ा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्मों की सौगात दी है। 'मुन्ना भाई MBBS' से लेकर '3 इडियट्स' और '12वीं फेल' जैसी कई सफल फिल्में बना चुके विधु अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि उनके साथ काम कर चुके कई कलाकार और फिल्मकार अब पहले जैसे नहीं रहे। उनके मुताबिक, सफलता का स्वाद चखते ही उनका रवैया बदल गया।

दो टूक

नए लोगों के साथ काम कर रहा हूं, क्योंकि वो भ्रष्ट नहीं हैं

विधु ने स्क्रीन द्वारा आयोजित एक एपिसोड में निर्देशक जसकुंवर कोहली के साथ बातचीत की, जिन्होंने उनकी पिछली फिल्म 'जीरो से रीस्टार्ट' का निर्देशन किया था। जब विधु से पूछा गया कि वह अब नए लोगों के साथ काम करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस पर निर्माता बोले, "नए लोगों में पवित्रता होती है। वो कम भ्रष्ट होते हैं। मेरे साथ अपना सफर शुरू करने वाले कई फिल्मकार अब बदल गए हैं और वो बदलाव साफ दिखाई देता है।"

हावी

"एक फिल्म चल जाए तो कामयाबी सिर चढ़ जाती है"

विधु बोले, "जब वो लोग मेरे साथ काम करते थे तो एक खास तरह की साफगोई दिखाती देती थी। दुर्भाग्य से अगर मैं अपनी फिल्म में किसी नए चेहरे को लेता हूं और वो फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती है तो ये कामयाबी उसे बदल देती है।" किसी भी फिल्म निर्माता का नाम लिए बिना विधु ने बॉलीवुड के कुछ सबसे सफल सितारों के बारे में बात की और बताया कि कैसे शोहरत ने उन्हें पूरी तरह से बदल दिया है।

तंज

इन कलाकारों पर साधा निशाना

निर्माता आगे कहते हैं, "ऋतिक रोशन, विद्या बालन और बोमन ईरानी, न जाने उनके जैसे कितने कलाकार हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में मेरे साथ फिल्में की थीं। जैसे-जैसे वो सफल हुए, बदलते चले गए। बस यही वजह है कि मुझे ऐसे लोग पसंद हैं, जो कुछ भी नहीं हैं, क्योंकि एक बार जब आप कुछ बन जाते हैं तो आप वो इंसान नहीं रहते, जैसे आप पहले हुआ करते थे।"

मकसद

आजकल निर्माताओं-निर्देशकों को सिर्फ पैसे कमाने की पड़ी है- विधु

विधु बोले, "निर्देशक और निर्माता ये परवाह नहीं करते कि अभिनेता क्या कर रहा है। वे बस ये सोचते हैं कि फिल्म हिट होगी या नहीं। किसी का कोई विजन नहीं है और कोई भी फिल्म फिल्ममेकिंग का आनंद लेने के लिए नहीं बनाता। वो 400 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस कमाई वाली एक बड़ी फिल्म बनाते हैं और अचानक उनके तेवल बदल जाते हैं। आजकल रीढ़ बैंक बैलेंस से जुड़ी होती है, ना कि उनके काम की गुणवत्ता से।"

जानकारी

परेश ने विधु को लेकर किया था ये दावा

दिलचस्प बात ये है कि लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने आरोप लगाया था कि सफलता मिलने के बाद विधु विनोद चोपड़ा बदल गए थे और उनके बदले हुए स्वभाव की वजह से अभिनेता ने उनकी फिल्म 'मुन्ना भाई' ठुकरा दी थी।