अजय देवगन की 'आजाद' का नया गाना 'अजीब ओ गरीब' जारी, अरिजीत सिंह ने लगाए सुर
क्या है खबर?
अजय देवगन को पिछली बार फिल्म 'नाम' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ तो हुई, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
अब अजय जल्द ही फिल्म 'आजाद' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
अब निर्माताओं ने 'आजाद' का नया गाना 'अजीब ओ गरीब' जारी कर दिया है।
गाना
अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं बोल
'अजीब ओ गरीब' गाने को अरिजीत सिंह और हंसिका पारीक ने मिलकर गाया है। अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने के बोल लिखे हैं।
फिल्म में राशा की जोड़ी अजय के भांजे अमन देवगन के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। अमन के करियर की भी यह पहली फिल्म है।
'अजीब ओ गरीब' गाने में दोनों इश्क फरमाते हुए नजर आ रहे हैं। 'आजाद' 17 जनवरी, 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Woh ishq hi kya jo thoda #AjeebOGareeb na ho....💕
— Zee Music Company (@ZeeMusicCompany) January 10, 2025
Song out now.https://t.co/Q0xnWCy6Wx
Witness the adventure of #Azaad on big screens on 17th January.@ajaydevgn @Abhishekapoor @RonnieScrewvala @pragyakapoor_ #AamanDevgn @RashaThadani @DianaPenty @RSVPMovies @gitspictures pic.twitter.com/kRAvs9qRUx