Page Loader
अक्षय कुमार साल में ज्यादा फिल्में करने पर बोले- कर सकता हूं तो क्यों न करूं?
अक्षय कुमार ने की अपनी फ्लॉप फिल्मों पर बात

अक्षय कुमार साल में ज्यादा फिल्में करने पर बोले- कर सकता हूं तो क्यों न करूं?

Jan 05, 2025
05:28 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार एक बेहतरीन कलाकार हैं और वह कई बार यह साबित भी कर चुके हैं। एक समय था, जब उनकी एक के बाद एक फिल्में हिट हो रही थीं और तब उन्हें बॉलीवुड की हिट मशीन कहा जाने लगा था। हालांकि, पिछले काफी समय से अक्षय असफलता का सामना कर रहे हैं। पिछले साल उनकी 3 बड़ी फिल्में रिलीज हुईं और तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गईं। हाल ही में अक्षय ने इस पर फिर बात की।

बयान

अक्षय बोले- मेरे साथ पहली बार ऐसा नहीं हुआ

अक्षय ने 5 जनवरी को अपनी फिल्म 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर लॉन्च किया। इस खास मौके पर उन्होंने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए। इसी बीच उनसे उनकी पिछली फ्लॉप फिल्मों पर बात की गई तो वह बोले, "ऐसा मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ है। सबसे अच्छी बात यह है कि कड़ी मेहनत करते रहें। मैं खुद से भी यही कहता रहता हूं और दूसरों काे भी यही सलाह देता हूं। आपको बस कड़ी मेहनत करते रहनी होगी।"

सुझाव

लोगों को दिए सुझावों पर अक्षय ने कही ये बात

बातचीत में अक्षय आगे कहते हैं, "बहुत से लोग मुझसे कहते हैं कि मैं साल में ज्यादा से ज्यादा 2 फिल्में करूं या मुझे साल में बस एक ही फिल्म करनी चाहिए, लेकिन अगर मैं ज्यादा काम कर सकता हूं तो भला मैं क्यों न करूं? मुझसे यह भी कहा गया है कि मैं अब कंटेंट आधारित फिल्में न करूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता। मेरा पूरा करियर समर्पण, कड़ी मेहनत और इसी तरह से आगे बढ़ा है।"

सवाल

इसी सवाल पर पहले भड़क उठे थे अक्षय

इससे पहले एक इंटरव्यू में ज्यादा काम करने पर सवाल उठाने वाले लोगों को अक्षय ने जवाब दिया था, "चलो मैं साल में एक ही पिक्चर कर लेता हूं, लेकिन फिर बाकी दिन क्या करूंगा? तेरे घर में आऊं? वो लोग बहुत खुशनसीब होते हैं, जिन्हें काम मिलता है, नहीं तो यहां काम नहीं मिलता। कोई ना कोई ये बोलते नजर आता है कि काम नहीं है, बेरोजगारी है। जिसे काम मिल रहा है, उसे काम करने दिया जाए।"

नाज

अक्षय ने 'सरफिरा' पर जताया गर्व

ट्रेलर लॉन्च के समय अक्षय ने अपनी फ्लॉप फिल्म 'सरफिरा' पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'भले ही यह फिल्म नहीं चली, लेकिन मुझे गर्व है कि मैं 'सरफिरा' जैसी एक बेहतरीन फिल्म का हिस्सा बना। यह मेरी सबसे शानदार फिल्मों में से एक है।" बता दें कि 'सरफिरा' को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। अक्षय की भी फिल्म में खूब तारीफ हुई थी, लेकिन 80 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म महज 30 करोड़ रुपये जुटा पाई थी।

जानकारी

'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को हो रही रिलीज

पिछले साल आईं अक्षय की 2 फिल्में 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'खेल खेल में' भी फ्लॉप हो गई थीं। उनकी फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर भी हैं।