कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' ने की अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' की हालत पतली
दिवाली के मौके पर 2 हिंदी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। एक आई कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' और दूसरी अजय देवगन की 'सिंघम अगेन'। दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच गजब का उत्साह था। यह अनुमान लगाना मुश्किल था कि बॉक्स ऑफिस पर किसका बोलबाला होगा, लेकिन जिस रफ्तार से 'भूल भुलैया 3' आगे बढ़ी, 'सिंघम अगेन' की कमाई घटने लगी। आलम यह है कि 'सिंघम अगेन' पर फ्लॉप होने का खतरा बढ़ गया है।
दर्शक जुटाने में नाकाम रही रोहित शेट्टी के सितारों की फौज
'पुलिस यूनिवर्स' की 5वीं और 'सिंघम फ्रैंचाइजी' की तीसरी फिल्म 'सिंघम अगेन' का ये हाल होगा, किसी ने नहीं सोचा था। खासकर तब, जब फिल्म में रोहित शेट्टी ने अपनी पूरी फौज लगा दी है। अजय के अलावा इसमें करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ जैसे सितारे हैं। महज कुछ सेकेंड के लिए ही सही, इसमें सलमान खान का कैमियो भी है, लेकिन अफसोस कि ये पूरी फौज नाकाम साबित हुई है।
12वें दिन फिल्म ने की केवल इतनी कमाई
सैकनिल्क के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' ने 12वें दिन महज 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। 1 दिन पहले इसने 4.25 करोड़ रुपये कमाए थे। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' अब तक कुल 214.50 करोड़ रुपये जुटा पाई है। फिलहाल, सिनेमाघरों में सिर्फ 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' का जोर है, लेकिन आगामी शुक्रवार को सूर्या और बॉबी देओल की 'कंगुवा' और विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' की रिलीज के बाद इनके थोड़े बहुत समीकरण तो जरूर बदलेंगे।
बजट तक नहीं निकाल पाई 'सिंघम अगेन'
'सिंघम अगेन' ने देश में 200 करोड़ रुपये के क्लब में तो एंट्री ले ली है, लेकिन जिस तरह हर दिन इसकी कमाई घटती जा रही है, इसके लिए अपने 375 करोड़ रुपये का बजटे निकाल पाना अब मुश्किल लग रहा है। उधर 'भूल भुलैया 3' ने 12वें दिन 4.25 करोड़ रुपये कमाए थे। 1 दिन पहले इसने 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। 12 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 208.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
'भूल भुलैया 3' ने मार ली बाजी
'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर अपने सुनहरे दौर में है। 'सिंघम अगेन' से टकराव में इस फिल्म ने बाजी मार ली है। 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म 12 दिनों में लगभग 58.25 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा चुकी है। हालांकि, कमाई तो 'भूल भुलैया 3' की भी घट रही है, लेकिन इसका बजट 150 करोड़ रुपये है। कम बजट के कारण कार्तिक, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी की फिल्म सुपरहिट हो चुकी है।