राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' का ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले- अब ढेर होगी 'पुष्पा 2'
क्या है खबर?
साउथ के सुपरस्टार राम चरण पिछले काफी समय से 'गेम चेंजर' सुर्खियों में हैं। यह इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। 'RRR' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद राम की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
उम्मीद की जा रही है कि यह राम की अब तक की सबसे धांसू फिल्म होगी। फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है। अब इसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।
ट्रेलर
दिखा राम का जबरदस्त एक्शन अवतार
ट्रेलर में जहां एक तरफ अभिनेता का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है, वहीं उनकी डायलॉगबाजी भी ध्यान खींच रही है।
जहां राम और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है।
एक तरफ राम एक सख्त IAS अधिकारी की भूमिका में दिख रहे हैं, वहीं उनका दूसरा किरदार एक नेक इंसान या कहें आम आदमी का है, जो समाज की भलाई के लिए काम करता है। अभिनेता दोनों ही किरदार में जंच रहे हैं।
प्रतिक्रिया
लोगों ने फिल्म को बताया 'ब्लॉकबस्टर'
ट्रेलर देख एक यूजर ने लिखा, 'साउथ के असली स्टार हैं राम चरण। भाई को मेरा सलाम।'
एक लिखते हैं, 'बॉक्स ऑफिस पर आंधी आ जाएगी बॉस।'
एक यूजर ने लिखा, 'गेम चेंजर को ब्लॉकबस्टर होने से कोई नहीं रोक सकता।'
एक लिखते हैं, 'राम कैसे अपने किरदार में घुस जाते है। लगता ही नहीं कि भाई एक्टिंग कर रहा है। गजब।'
राम चरण के ज्यादातर प्रशंसकों का कहना है कि अब 'पुष्पा 2' धराशायी होने वाली है।
रिलीज तारीख
10 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म
'गेम चेंजर' 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। पिछले दिनों अभिनेता के प्रशंसकों ने उनका 256 फीट ऊंचा कटआउट लगाया गया था।
'गेम चेंजर' का यह विशाल कटआउट आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में लगाया गया है, जो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच खूब चर्चा का विषय बना।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह किसी भी भारतीय फिल्म स्टार के लिए अब तक का सबसे बड़ा कटआउट था।
'गेम चेंजर' का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये है।
सहयोग
राम और कियारा पहले भी साथ कर चुके काम
'गेम चेंजर' के जरिए राम चरण और कियारा दूसरी बार साथ आए हैं। इससे पहले वे फिल्म 'विनय विद्या रामा' में साथ काम कर चुके हैं। हालांकि, उनकी यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी।
इस फिल्म में कियारा और रामचरण के अलावा अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या, श्रीकांत और प्रकाश राज भी नजर आएंगे। 'गेम चेंजर' दक्षिण भारतीय भाषाओं के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी।
फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। दिल राजू और सिरीश इसके निर्माता हैं।