Page Loader
'लवयापा': टीजर और ट्रेलर से पहले रिलीज होगा फिल्म का पहला गाना, जानिए क्या है योजना 
'लवयापा' का सीधा पहला गाना रिलीज कर रहे निर्माता

'लवयापा': टीजर और ट्रेलर से पहले रिलीज होगा फिल्म का पहला गाना, जानिए क्या है योजना 

Jan 02, 2025
05:26 pm

क्या है खबर?

आमिर खान के बेटे जुनैद खान पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'लवयापा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 'महाराजा' के बाद यह उनके करियर की दूसरी फिल्म है। इस फिल्म में जुनैद की जोड़ी जाह्नवी कपूर की बहन और अभिनेत्री खुशी कपूर के साथ बनी है। दोनों की जोड़ी पहली बार दर्शकों के बीच आएगी। अब 'लवयापा' के पहले गाने से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। आइए बताते हैं निर्माताओं की क्या योजना है।

रिपोर्ट

कल रिलीज होगा फिल्म का पहला गाना 

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, टीजर और ट्रेलर से पहले निर्माता फिल्म का पहला गाना रिलीज करने वाले हैं। घोषणा के बाद अभी तक फिल्म का टीजर या ट्रेलर सामने नहीं आया है, लेकिन फिल्म का पहला जल्द जारी होगा। आमतौर पर सबसे पहले किसी भी फिल्म का टीजर रिलीज किया जाता है, लेकिन 'लवयापा' के निर्माता कुछ अलग करने की योजना बना रहे हैं। बता दें 'लवयापा' का पहला गाना कल यानी 3 जनवरी को रिलीज हो सकता है।

लवयापा

7 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म 

'लवयापा' 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अद्वैत चंदन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। 'लवयापा' तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लव टुडे' की रीमेक है। बता दें कि खुशी दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बहन हैं, जिन्होंने फिल्म 'आर्चीज' के जरिए बड़े पर्दे पर कदम रखा था।