'गेम चेंजर' सिनेमाघरों के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, जानिए कब आएगी फिल्म
क्या है खबर?
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
दोनों की अदाकारी और फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आ रही है। फिल्म को समीक्षकों की ओर से भी हरी झंडी मिली है।
टिकट खिड़की पर दिख रही भीड़ इस बात की गवाही देती है कि 'गेम चेंजर' पहले दिन बड़ा धमाका कर सकती है।
अब फिल्म की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट
टेलीविजन पर कहां होगा प्रीमियर?
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'गेम चेंजर' सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे सकती है।
प्राइम वीडियो ने इस फिल्म OTT राइट्स खरीद लिए हैं। फिल्म का प्रीमियर अगले महीने यानी फरवरी के अंत कर हो सकता है।
इसके अलावा 'गेम चेंजर' के टेलीविजन प्रीमियर के अधिकार जी सिनेमा को मिल गए हैं। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
गेम चेंजर
निर्माताओं ने सिर्फ फिल्म के गानों पर खर्च किए 75 करोड़
'गेम चेंजर' का निर्देशन शंकर ने किया है, वहीं दिल राजू इस फिल्म के निर्माता हैं। 'विनय विद्या राम' के बाद यह कियारा-राम चरण के बीच दूसरा सहयोग है।
'गेम चेंजर' का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये है। बड़ी बात है कि निर्माताओं ने इसके गानों पर 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके एक-एक गाने के लिए आलीशान सेट बनाए थे।
ऑफिस पर इस फिल्मा का सामना सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' से हो रहा है।