
गायक विशाल मिश्रा ने खरीदी नई मर्सिडीज, जानिए इसकी कीमत
क्या है खबर?
प्रसिद्ध गायक और संगीतकार विशाल मिश्रा ने खुद को उपहार में नई चमचमाती गाड़ी दी है।
उन्होंने काले रंग की मर्सिडीज-बेंज मेबैक GLS 600 खरीदी है, जिसकी कीमत 3.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
विशाल ने गुड़ी पड़वा के खास मौके पर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपने मम्मी-पापा के साथ नजर आ रहे हैं।
एक वीडियो में विशाल की मां नई गाड़ी की पूजा करती नजर आ रही हैं।
विशाल
विशाल ने प्रशंसकों को दिया श्रेय
विशाल ने लिखा, 'घर में नई गाड़ी का स्वागत करते हुए। आभारी महसूस कर रहा हूं। ये सब आपके प्यार से है। जय माता दी।'
विशाल ने अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी है, जिसमें 'मस्त मलंग झूम' और 'वल्लाह हबीबी' शामिल हैं।
यह फिल्म आगामी 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
विशाल को 'कैसे हुआ' और 'पहले भी मैं' जैसे गानों के लिए जाना जाता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Welcoming the new ride 🚘 home 💕So #grateful 🙏🏽#maybachgls600 🚗
— Vishal Mishra (@VishalMMishra) April 9, 2024
Ye Sab Apke Pyaar Se ❤️❤️ Jai Mata Di !! pic.twitter.com/24eOJQNHfM