पूजा हेगड़े और अहान शेट्टी की फिल्म 'सनकी' हुई डिब्बा बंद, जानिए कारण
क्या है खबर?
साजिद नाडियाडवाला पिछली बार फिल्म 'चंदू चैंपियन' लेकर आए थे। इस साल वह 'बागी 4' से लेकर 'सिकंदर' जैसी फिल्में लेकर आ रहे हैं।
साजिद अभिनेत्री पूजा हेगड़े और सुनील शेट्टी के बेटी अहान शेट्टी को लेकर भी एक फिल्म लेकर आने वाले थे, लेकिन खबर है कि उनकी यह फिल्म डिब्बा बंद हो गईहै।
फिल्म के प्रोडक्शन की लागत बढ़ने की वजह से फिलहाल साजिद ने अपनी यह फिल्म ठंडे बस्ते में डाल दी है।
फिल्म
इस साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली थी 'सनकी'
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अदनान ए शेख और यासिर जाह के निर्देशन में बनने वाली फिल्म को फिलहाल रोक दिया गया है। यह फिल्म इस साल वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अभी इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
एक्स पर साजिद के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से किए गए पोस्ट में जो फिल्में साझा की गई हैं, उनमें 'सनकी' शामिल नहीं है। सोशल मीडिया पर भी प्रशंसक इस पर चर्चा कर रहे हैं।
कारण
फिल्म से क्यों पीछे हटे साजिद?
इससे पहले खबर आई थी कि आज के समय में हिंदी फिल्मों के लिए टिकट खिड़की पर अनिश्चितता बनी हुई है।
अहान ने साल 2021 में आई फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड में पदार्पण किया था। यह फिल्म टिकट खिड़की पर कमाल नहीं कर पाई थी। साजिद ने ही उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च किया था।
फिर उन्होंने अहान को एक और मौका देकर उनके साथ फिल्म 'सनकी' बनाने की घोषणा की, लेकिन फिलहाल उन्हें यह घाटे का सौदा लग रहा है।
जानकारी
अहान की टीम पर खर्च हो रहे पैसे?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सनकी' को बंद करने का कारण अहान की टीम के भारी खर्चे भी हैं। अहान के साथ मेकअप, हेयर, ड्राइवर, स्टाइलिस्ट और ट्रेनर की बड़ी टीम चलती है। साजिद को इस टीम का बिल भरना मुनाफे का सौदा नहीं लग रहा।
ऐलान
इस साल रिलीज होंगी साजिद की ये फिल्में
नाडियाडवाला ग्रैंडसन की तरफ से किए गए पोस्ट में इस साल रिलीज हुईं फिल्मों की जानकारी दी गई।
इस सूची में अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5', टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4', सलमान खान की 'सिकंदर' और शाहिद कपूर की फिल्म शामिल है। इस सूची में 'सनकी' का जिक्र नहीं है।
इसी साल मार्च में साजिद ने ऐलान किया था कि उनकी फिल्म 'सनकी' इस साल वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघराें में रिलीज होने वाली है।
आगामी फिल्में
पूजा और अहान की आने वाली फिल्म
बीते अक्टूबर पूजा ने फिल्म 'थलापति 69' साइन की थी। यह थलापति विजय के एक्टिंग करियर की आखिरी फिल्म है। पूजा इस फिल्म की हीरोइन हैं, जो इससे पहले विजय के साथ फिल्म बीस्ट में नजर आई थीं। उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।
उधर अहान ने इस बीच जेपी दत्ता और अनुराग सिंह की अगली फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे। सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।