
नोरा फतेही बनीं रैपर, फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' के गाने 'हू इज योर मॉमी' में दी आवाज
क्या है खबर?
अभिनेत्री नोरा फतेही इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हैं।
कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी यह फिल्म आगामी 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म के जरिए नोरा ने बतौर रैपर भी अपनी शुरुआत करने जा रही हैं।
दरअसल, 'मडगांव एक्सप्रेस' में कुल 7 गाने होंगे। फिल्म के गाने 'हू इज योर मॉमी' के लिए नोरा रैपर बनी है। इस गाने को आवाज सागर देसाई ने दी है।
नोरा
इन सितारों से सजी है 'मडगांव एक्सप्रेस'
'मडगांव एक्सप्रेस' में प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा जैसे दिग्गज सितारे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इसका निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है। फिल्म की कहानी भी खुद कुणाल ने लिखी है।
यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो तीन दोस्तों के एक अतरंगी रोड ट्रिप पर आधारित होगी।
'मडगांव एक्सप्रेस' के बाद नोरा तेलुगु फिल्म 'मटका' में नजर आएंगी, जिसमें वह वरुण तेज के साथ नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
निर्माताओं ने एक साथ जारी किए गाने
All aboard the fun express! #MadgaonExpressJukebox out now.https://t.co/54VdbgQl2Q@divyenndu @pratikg80 @avinashtiw85 @norafatehi @Upendralimaye @CKadam24187 @kunalkemmu @ritesh_sid @FarOutAkhtar @roo_cha @J10kassim @vishalrr #Olly @adilafsar @chouhanmanoj82 @AjayAtulOnline…
— Excel Entertainment (@excelmovies) March 13, 2024