Page Loader
'देवा' का टीजर देख सातवें आसमान पर शाहिद कपूर के फैंस, बोले- बवाल है बॉस
'देवा' का टीजर हुआ रिलीज (तस्वीर: एक्स/@shahidkapoor)

'देवा' का टीजर देख सातवें आसमान पर शाहिद कपूर के फैंस, बोले- बवाल है बॉस

Jan 05, 2025
01:24 pm

क्या है खबर?

अभिनेता शाहिद कपूर पिछले काफी समय से फिल्म 'देवा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी इस फिल्म का प्रशंसकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है और जब से इससे शाहिद क झलक सामने आई है, इसे लेकर दर्शकों का उत्सह दोगुना हो गया है। अब एक बार फिर निर्माताओं ने इसे लेकर प्रशंसकों का उत्साह और बढ़ा दिया है। दरअसल, 'देवा' का टीजर रिलीज हो गया है। यह लोगों को कितना पसंद आया, आइए जानते हैं।

टीजर

दिखा अभिनेता का बेखौफ अंदाज

फिल्म के टीजर में शाहिद एकदम बेखौफ अंदाज में खतरनाक एक्शन करते नजर आ रहे हैं। टीजर में शाहिद के एक्शन और रॉ स्टंट के साथ-साथ उनके डांस की भी झलक है। एंग्री यंग मैन के रूप में शाहिद खूब जंच रहे हैं। फिल्म में शाहिद ने देवा का किरदार निभाया है। उनकी भूमिका एक पुलिसवाले की है। फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ बनी है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान रोशन एंड्रयूज ने संभाली है।

प्रतिक्रिया

टीजर देख फूले नहीं समाए प्रशंसक

'देवा' का टीजर देख एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कतई बवाल, एकदम जबरदस्त।' एक ने लिखा, 'भाई तुमने तो बिना बोले ही भौकाल मचा दिया।' अन्य फैन ने लिखा, 'शाहिद का जोश देख रोंगटे खड़े हो गए।' एक लिखते हैं, 'शाहिद सिर्फ एक्टिंग नहीं करते, बल्कि किरदार को जीते हैं।' एक ने लिखा, 'क्या टीजर है यार, मजा आ गया। शाहिद सर एकदम मोड में हैं।' कुल मिलाकर 'देवा' के टीजर ने प्रशंसकों का दिन बना दिया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए टीजर

रिलीज

'देवा' कब हो रही रिलीज?

'देवा' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म बताया जा रहा है, जिसकी झलक फिल्म के टीजर में भी दिख चुकी है। फिल्म में कुब्रा सैत और पवेल गुलाटी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। शाहिद पुलिस अधिकारी तो पूजा इसमें एक पत्रकार की भूमिका में दिखेंगे। पिछले दिनों इस फिल्म से शाहिद का एक मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था, जिस पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था।

आगामी फिल्में

शाहिद की आने वाली दूसरी फिल्में

शाहिद का जोश देख प्रशंसकों ने फिल्म 'देवा' को पहले ही हिट बता दिया है। बहरहाल, शाहिद के खाते में 2 और फिल्में हैं, जिन पर खूब चर्चा हो रही है। वह निर्देशक विशाल भारद्वाज की एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। एक्शन फिल्म 'अर्जुन उस्तरा' में दोनों साथ दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। शाहिद के खाते से फिल्म 'अश्वत्थामा' भी जुड़ी है।