Page Loader
विशाल भारद्वाज और संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम करने को लेकर उत्साहित तृप्ति डिमरी, जताई खुशी 
तृप्ति डिमरी ने अपनी आगामी फिल्मों को लेकर जताई खुशी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tripti_dimri)

विशाल भारद्वाज और संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम करने को लेकर उत्साहित तृप्ति डिमरी, जताई खुशी 

Jul 16, 2025
03:19 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इन दिनों सफलता के रथ पर सवार हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था। आने वाले समय में अभिनेत्री एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगी। इन्हीं में एक संदीप रेड्डी वांगा की पैन-इंडिया फिल्म 'स्पिरिट' है। इसके अलावा तृप्ति के पास विशाल भारद्वाज की फिल्म भी है, जिसके हीरो शाहिद कपूर हैं। अब तृप्ति ने विशाल और संदीप के साथ पहली बार काम करने को लेकर अपनी खुशी जताई है।

बयान

तृप्ति ने कही ये बात

बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में तृप्ति ने कहा, "अगल-अगल निर्देशकों के साथ काम करना अच्छा लगता है, क्योंकि आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मैं अभी विशाल के साथ काम रही हूं। यह फिल्म जल्द रिलीज होगी। इसके बाद मैं फिल्म 'स्पिरिट' में काम करूंगी, जिसे लेकर मैं बहुत उस्ताहित हूं। यह एक खूबसूरत फिल्म है।" 'स्पिरिट' में तृप्ति की जोड़ी पहली बार सुपरस्टार प्रभास के साथ बनी है। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है।

अन्य फिल्म

शाहिद कपूर के साथ रोमांस करेंगे तृप्ति

तृप्ति निर्देश विशाल की फिल्म में शाहिद कपूर के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी। खास बात यह है कि यह पहला मौका है, जब दोनों कलाकार साथ काम कर रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं। फिलहाल फिल्म के शीर्षक का ऐलान नहीं हुआ है। यह फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' और प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' से होने वाला है।

धड़क 2

जल्द 'धड़क 2' में नजर आएंगी तृप्ति

तृप्ति जल्द ही फिल्म 'धड़क 2' में नजर आएंगी। इसमें उनकी जोड़ी सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ बनी है। शाजिया इकबाल ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। 'धड़क 2' को 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि 'धड़क 2' साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है, जिसके जरिए जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था।