'क्राइम पेट्रोल' के इस अभिनेता पर हुआ चाकू-रॉड से हमला, बोले- खुलेआम घूम रहा आरोपी
क्या है खबर?
'क्राइम पेट्रोल' के लिए जाने जाने वाले अभिनेता राघव तिवारी पर बहुत बुरी तरह से हमला हुआ है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि उन पर मुंबई के वर्सोवा इलाके में हमला किया गया था। यह घटना 30 दिसंबर को हुई, जब वह खरीदारी के बाद घर लौट रहे थे।
राघव ने स्थानीय पुलिस पर पर्याप्त कार्रवाई करने में विफल रहने का आरोप लगाया है।
उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
घटना
बाइक सवार ने किया चाकू से हमला
IANS से बातचीत में राघव ने बताया, "मैं अपने दोस्त के साथ शॉपिंग कर घर लौट रहा था, तभी सड़क पार करते समय मेरी एक बाइक वाले से टक्कर हो गई। मेरी गलती थी तो मैने माफी मांगी और जाने लगा। इतने में बाइक चालक मुझे गाली देने लगा। मैंने उससे पूछा कि गाली क्यों दे रहे हो। उसके बाद वो बाइक से गुस्से में उतरा और मेरे ऊपर दो बार चाकू से हमला किया। मैं किसी तरह बच गया।"
हमला
सिर पर मारी लोहे की रॉड
राघव ने आगे कहा, "उसके बाद हमलावर ने मेरे पेट पर लात मारी, जिससे मैं जमीन पर गिर गया। फिर उसने मुझे मारने के लिए अपनी बाइक की डिक्की से शराब की बोतल और लोहे की रॉड निकाली। मैंने बचाव के लिए लकड़ी का एक टुकड़ा उठाकर उसके हाथ पर मारा, जिससे बोतल गिर गई, लेकिन इससे वह और भी गुस्सा हो गया और उसने लोहे की रॉड से मेरे सिर पर दो बार वार किया।"
आरोप
राघव ने पुलिस पर लगाया आरोप
राघव के दोस्त उन्हें पास के अस्पताल ले गए, जहां चोटों पर टांके लगाए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क किया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जुटाए, लेकिन फिर भी कोई गिरफ्तारी नहीं की।
घटना के कुछ दिनों बाद हमलावर फिर राघव के पास आया और उनके और उनके दोस्त के साथ दुर्व्यवहार किया, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
चेतावनी
अगर मुझे कुछ हुआ तो पुलिस होगी जिम्मेदार- राघव
राघव ने मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, "आरोपी अब भी बाहर घूम रहे हैं। कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मेरी बिल्डिंग के नीचे आरोपी खुलेआम घूमता है। अगर मुझे कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदार पुलिस होगी, क्योंकि मेरी जान को खतरा है।"
बता दें कि राघव अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मैरी कॉम' में भी दिख चुके हैं। वह कई दूसरी हिंदी फिल्मों, 'क्राइम पेट्रोल' और कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रहे हैं।