बॉक्स ऑफिस: 'सिंघम अगेन' की दैनिक कमाई में भारी गिरावट, जानिए 11वें दिन का कारोबार
अभिनेता अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म को दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वीकेंड पर ठीक-ठाक कमाई करने के बाद अब कामकाजी दिन में 'सिंघम अगेन' के कारोबार में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
'सिंघम अगेन' ने अब तक कमा लिए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 211 करोड़ रुपये हो गया है। 'सिंघम', 'सिंघम 2', 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' के बाद 'सिंघम अगेन' रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है, वहीं यह फिल्म साल 2011 में आई फिल्म 'सिंघम' की तीसरी कड़ी है। इसका सीक्वल साल 2014 में आया था।
350 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस फिल्म में अजय की जोड़ी करीना कपूर के साथ बनी है। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है। फिल्म के अंत में सलमान खान और अक्षय कुमार का कैमियो भी है। अजय और रोहित इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं।